बारिश के मौसम की शुरुआत होने वाली है जहां पर बदलते मौसम के साथ सेहत और सूरत यानि चेहरे का ख्याल रखना जरूरी होता है। बरसात अक्सर उमस और गर्मी के बाद होती है जिसकी वजह से जब पानी स्किन पर पड़ता है तो पिंपल्स, एक्ने और डलनेस जैसी समस्याएं हो जाती है। बारिश के मौसम में अक्सर चेहरे पर चिपचिपापन नजर आता है। इसकी वजह से त्वचा की समस्याएं बढ़ने लगती है। आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपके काम आएंगी।
जिस तरह से गर्मी के मौसम में आप क्लीनिंग वाइप्स का इस्तेमाल करते थे वैसे ही बारिश के मौसम में स्किन को बार-बार वाइप्स से क्लीन करते रहना चाहिए। चेहरे की सफाई के साथ ही आपके ओपन पोर्स खुलने लगते है जो पिंपल या एक्ने को नहीं बढ़ाते है।
आप चेहरे की रंगत को बरकरार रखने के लिए दिन में स्किन की केयर करने के साथ ही रात में भी स्किन केयर जरूर करें। इसके लिए आप डबल क्लींजिंग करने के साथ ही टोनर और मॉश्चराइजर अप्लाई करें। रात में मेकअप को रिमूव करके सोना चाहिए।
गर्मी हो या बरसात, आपको किसी भी मौसम में सनस्क्रीन लगाना चाहिए। इसके लिए आप अपने चेहरे और हाथ-पैरों की त्वचा पर एसपीएफ 30 या फिर 50 वाली सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। मौसम के अनुसार आपका सनस्क्रीन होना चाहिए। मॉश्चराइजर भी ऑयल फ्री ही चुनना चाहिए।
बारिश के समय मेकअप ज्यादा हैवी नहीं करना चाहिए इसके लिए आप मिनिमल मेकअप का फार्मूला अपना लीजिए। कई बार ऐसा होता है कि, बारिश के मौसम में महंगे प्रॉडक्ट्स और मैकअप से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है एक्स्ट्रा सीबम या तेल भी प्रोड्यूस होने लगता है। इसके लिए आपको बरसात के मौसम में कम ही मेकअप करना चाहिए।
आप चेहरे के केयर को करने के लिए सुबह के समय जरूरी काम करें। इसके लिए आप सबसे पहले फेश वॉश अप्लाई करने से बचें। सुबह आप नॉर्मल टेम्परेचर के पानी से फेस पर 8 से 10 बार फेस को क्लीन करें. इसके लिए हाथों में पानी लेकर चेहरे पर तेजी से डालें जिससे आपको तेज छपाका जैसा महसूस हो। इसके अलावा फेस आइस डीप की जा सकती है।