हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है, और इस दिन घर को सजाना भी पूजा-पाठ जितना ही जरूरी होता है।
हरियाली तीज पर सजाएं घर (सौ.सोशल मीडिया)
सावन के पवित्र महीने में व्रत -त्योहारों की बौछार बारिश के पानी की तरह ही नजर आती है ऐसे में 7 अगस्त को सुहागिन महिलाओं द्वारा हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा। भगवान शिव की पूजा के लिए तो आपने पूजन सामग्री तैयार कर ली है लेकिन अगर इस खास दिन पर घर सज जाए तो पूरी पूजा सफल मानी जाती है। इसके लिए आज हम आपको सजावट के कई खास तरीके बता रहें है जो आपके काम आएंगे।
1- हरी पत्तियों से सजाएं- हरियाली तीज के मौके पर सजावट के लिए आप हरी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते है वैसे असली पत्तियों की जगह आप नकली हरी पत्तियों से घर की दीवारें सजाएं भी असली पत्तियों को भी इसमें लगा सकते है।
2- केले के पत्तों से सजाएं- हरियाली तीज के मौके पर आप केले के पत्तों से घर सजा सकते है इसके लिए दो केले के पत्तों को तोड़कर लाएं और फिर इसे अपने गेट पर या दरवाजे के दोनों तरफ लगाकर बांध दें। साथ में रंग-बिरंगी रंगोली आपके घर का अच्छा लुक देगी।
3- फूल और आम के पत्तों का तोरण- इस दिन पर आप फूल और आम के पत्तों के साथ डिजाइंस बनाकर तोरण घर की दीवारों पर लटका सकते है।
4- मिट्टी के शिवलिंग- हरियाली तीज की पूजा में मिट्टी से आप शिवलिंग तैयार कर सकते है। मिट्टी से भगवान बनाने के साथ सजावट भी करें तो अच्छा रहेगा।
5- फूलों से सजाएं झूला- हरियाली तीज के मौके पर आप झूला लगाकर और झूले को फूलों से सजाकर रख सकते है। इसके लिए फूलों की माला बनाएं और पत्तियों से झूला सजाएं।