Ganesh Chaturthi Decoration Tips- गणेश चतुर्थी आने में कुछ दिन शेष रह गए है जो इस बार 27 अगस्त को मनाई जाने वाली है। गणेश चतुर्थी से 10 दिवसीय ही उत्सव की शुरुआत हो जाती है। अगर आप भी अपने घर या मंदिर में भगवान श्रीगणेश की स्थापना करने की सोच रहे है तो आज हम आपको सजावट के कुछ खास तरीकों के बारे में जानकारी देंगे। इस टिप्स के जरिए आप सजावट करेंगे तो हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा।
1-सही जगह- गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान श्री गणेश की स्थापना करना चाहते है तो सही स्थान का चुनाव करना जरूरी होता है। इसके लिए आप घर के सबसे पवित्र स्थान का चयन करें यह साफ स्थान होना चाहिए। इसके साथ ही जगह काफी बड़ी हो ताकि पूजा-पाठ आसानी से हो सकें।
2-रंगीन कपड़े- भगवान श्रीगणेश की स्थापना के लिए स्थान का चयन करने के बाद डेकोरेशन की बात आती है। सजावट के लिए आप रंगीन कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप सुंदर साड़ी और दुपट्टे का उपयोग दीवार के पीछे कर सकते है जहां पर स्थापना कर रहे है। भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सुंदर और साफ कपड़ा चुनें।
3-फूलों की सजावट- गणेश जी की स्थापना से पहले सजावट के लिए फूलों का चुनाव कर सकते है। इसके लिए आप गेंदा, गुलाब और चमेली के फूलों का उपयोग करें यह पूजा में शुभ माने जाते है। इसके अलावा फूल मुरझा जाते है इसके लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल करें ताकि 10 दिनों तक सजावट बनी रहें।
4-लाइटिंग- आप सजावट के साथ रोशनी का भी ध्यान रखें ताकि बाप्पा के पास प्रकाश बना रहें। गणेश जी मूर्ति स्थापना की जगह पर रंग-बिरंगी लाइट्स लगाएं. खासकर के गणेश जी की प्रतिमा के आस-पास होना चाहिए।
रंगीन कागजों और गुब्बारे- गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्थापना की सजावट में आप रंगीन कागजों से फूल, पंखे, झालर, छतरी, तितलियां और वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर 10 दिन तक ऐसे ही बनी रहेगी. इसके साथ आप गुब्बारों से मंदिर की सजावट कर सकते हैं।