Latest Silver Jewelry For Dhanteras: आज दिवाली का पहला दिन यानि धनतेरस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। सोने के बढ़े हुए दाम के साथ सोने की ज्वेलरी खरीदना मुश्किल हो जाता है। अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे है तो चांदी भी शुभ होती है। चांदी की आप लेटेस्ट और यूनिक ज्वेलरी खरीद सकते है।
धनतेरस के मौके पर आप ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर नेकपीस ज्वेलरी खरीद सकते है। यह ट्रेडिशनल लुक देता है और इसे आप दिवाली पार्टियों में भी पहन सकती हैं, यह सोने के मुकाबले बहुत सस्ता और ट्रेंडी होता है।
धनतेरस के मौके पर आप लेयर्ड सिल्वर चेन खरीद सकते है। दिखने में यह पतली-पतली चांदी की चेन का सेट जो एक साथ पहना जाता है।यह खास ज्वेलरी आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स पर पहन सकते है।
धनतेरस के मौके पर आप चांदी की बिछिया खरीद सकते है। दरअसल यह हल्की और स्टाइलिश डिजाइनों में उपलब्ध ये बिछिया पारंपरिक लुक को ग्लैमरस टच देती हैं।
धनतेरस के मौके पर आप स्टैक रिंग्स खरीद सकते है। दरअसल यह छोटी, कई अंगूठियों का सेट जिसे एक उंगली में पहना जाता है यह युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है और बजट में आसानी से आ जाता है।
धनतेरस के मौके पर गणेश-लक्ष्मी कॉइन ज्वेलरी को खरीद सकते है। यहां पर चांदी के सिक्कों को पेंडेंट या ईयररिंग्स में बदलना यह निवेश और ज्वेलरी दोनों का काम करता है और धार्मिक रूप से सबसे शुभ माना जाता है।