Bridemaids Jewellery Designs: शादी में दुल्हन पर सबकी नजरें टिकी होती है। इसके लिए आउटफिट से लेकर ज्वेलरी का टचअप बेस्ट ही होना चाहिए। लेकिन शादी में दुल्हन और बहन का जलवा ही कुछ अलग होता है। दुल्हन के साथ रहने के लिए आपको सुंदर दिखना जरूरी होता है। आज हम आपको ऐसे लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन की जानकारी दे रहे है जो लुक को कंप्लीट करने का काम करता है।
1- शादी के मौके पर दुल्हन की बहन आउटफिट्स के साथ पर्ल की ज्वेलरी पहन सकती है। वेलवेट फैब्रिक की ड्रेस में यह ज्वेलरी डिजाइन खूबसूरत लगती है। बोल्ड कलर के कपड़ों जैसे रेड, मैरून, डार्क ग्रीन कलर के साथ पर्ल की ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है।
2-आप पर्ल ज्वेलरी के अलावा कुछ नया पहनना चाहते है तो, एडी ज्वेलरी को पहन सकते है। पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन के साथ एडी ज्वेलरी का स्टाइल शानदार लगता है।ब्लैक अटायर पर एडी ज्वेलरी फोकस पॉइंट क्रिएट करने का काम करती है।
3- शादी में लहंगे के साथ खुद को रॉयल लुक देने के लिए कुंदन की लेटेस्ट ज्वेलरी अच्छी लगेगी।आप कुंदन और बीड्स वाली ज्वेलरी चुनें, क्योंकि इससे आपको अपने अटायर के साथ कलर कॉम्बिनेशन में परेशानी नहीं होती है।
4- शादी के फंक्शन में अगर आप कुछ नया पहनना चाहती है तो स्टड इयररिंग्स पहन सकते है। यह ज्वेलरी आप वेस्टर्न या फिर इंडो वेस्टर्न कपड़े पर पहन सकते है।
5- ज्वेलरी के लिए आउटफिट्स कैसा है इसका भी ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। अगर आप वाइब्रेंड ज्वेलरी पहना चाहते है तो उसकी जगह पर स्टोन वर्क ज्वेलरी पहन सकते है। इसके लिए 'पोल्की कुंदन चोकर' सेट वियर कर सकती हैं।
6- ज्वेलरी में नेकलेस केअलावा रंगन या बैंगल्स भी पहन सकते है। चाहे लहंगा पहन रही हो या फिर साड़ी अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जड़ाऊ कंगन पहने. इससे आपके स्टाइल में रॉयलनेस ऐड होगी और कांच की चूड़ियों की जगह कंगन को कैरी करना ज्यादा आसान भी रहता है।
7- आप वेडिंग सीजन में मल्टीकलर स्टोन और कुंदन वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं. दरअसल इस तरह की ज्वेलरी हर कलर के अटायर के साथ मैच हो जाती है।