विक्रांत मैसी की फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में आइए उन शानदार परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं, जिन्होंने विक्रांत मैसी को बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक बना दिया है।
(सोर्स-सोशल मीडिया)
12th फेल में विक्रांत मैसी ने एक अलग तरह के हीरो की भूमिका निभाकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने इस फिल्म के जरिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दी।
विक्रांत मैसी ने 12th फेल में बड़े सपने देखने वाले एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाई, जो दिल को छूने वाली और प्रेरणादायक थी।
विक्रांत मैसी ने हसीन दिलरुबा में ऐसे आदमी की भूमिका निभाई, जो बिना प्यार वाली शादी में फंसा हुआ था, जिसमें धोखे, कमजोरी और छिपे हुए अंधेरे की कई परतें नजर आती हैं।
लुटेरा में विक्रांत मैसी की छोटी लेकिन दमदार भूमिका ने गहरी भावनाओं को सूक्ष्मता से जाहिर करने में उनकी काबिलियत को दर्शाया।
विक्रांत मैसी द्वारा मिर्जापुर में निभाया गया बबलू पंडित का किरदार दर्शकों को हैरान करने के साथ इंप्रेस करने वाला था। उनकी परफॉर्मेंस ने साबित कर दिया है कि वह कितने वर्सेटाइल और टैलेंटेड हैं।
विक्रांत मैसी के द्वारा अपराध की दुनिया में आसानी से घुसना और किरदार की क्रूरता और कमजोरी दोनों को बखूबी से पेश करने की कला ने दर्शकों का दिल जीता।
विक्रांत मैसी ने ए डेथ इन द गूंज में अपने परेशान शुतु के किरदार को बड़ी गहराई और कुशलता से निभाया है। पारिवारिक समस्याओं में फंसे एक युवा लड़के के रूप में उनकी भूमिका डराने और समझदारी से भरी थी।