Home Decor Trends in year 2025: साल 2025 को बीतने में कुछ दिन शेष रह गए है। इस साल में कई चीजें नई सीखी तो नए ट्रेंड्स को जमकर फॉलो किया गया है। बात घर की, की जाए तो, घर की सजावट और होम डेकोर के लिए कई ट्रेंड्स पॉपुलर हुए है जो घरों को ज्यादा कंफर्टेबल, यूनिक और नेचुरल बना दिए। आज हम आपको ऐसे ही 5 ट्रेंडिंग होम डेकोर के बारे में बता रहे है जो छोटे से बड़े घरों की शोभा को बढ़ाते है।
1- नेचुरल और अर्थी टोन होम डेकोर -साल 2025 में पॉपुलर होम डेकोर ट्रेंड्स में सबसे ज्यादा व्हाइट, बेज, ब्राउन, टेराकोटा और ऑलिव ग्रीन जैसे अर्थी कलर्स हुए है। लोगों ने पुराने ही ब्राइट और लाउड रंगों के बजाय सॉफ्ट और सुकून देने वाले शेड्स को अपनाया है। इस रंग का प्रयोग दीवारों के अलावा कर्टेन, सोफा कवर, कुशन में किया जाता है।
2-मिनिमल होम डेकोर- अक्सर घर में सामान ज्यादा होने से सुंदरता फीकी सी नजर आती है। साल 2025 में “Less is More” का कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर हुआ है। भारी सामान रखने की बजाय लोगों ने मिनिमल और क्लटर-फ्री डेकोर को अपनाया। सिंपल वॉल आर्ट, सिंगल स्टेटमेंट पीस और क्लीन स्पेस ने घर को मॉडर्न और एलिगेंट बनाने का काम करते है।
3-इंडोर प्लांट्स और ग्रीन होम डेकोर ट्रेंड- साल 2025 में यह ट्रेंड पॉपुलर रहा है जिसमें हरे रंग को स्थान दिया गया है। होम डेकोर में आउटडोर इंटीरियर के अलावा इनडोर इंटीरियर पर ध्यान दिया जाता है। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पीस लिली और एरेका पाम जैसे पौधों ने हर घर में अपनी जगह बना ली। लोगों ने बालकनी, खिड़की और लिविंग एरिया में ग्रीन कॉर्नर बनाना शुरू किया।
4-DIY और हैंडमेड डेकोर का ट्रेंड- साल 2025 में कई पॉपुलर ट्रेंड्स रहे है जो लोगों ने घर पर तैयार करके ही डेकोरेट किया जाता है। मैकरेमे वॉल हैंगिंग, री-यूज्ड बोतलों से बने लैंप, हैंडपेंटेड पॉट्स और फ्रेम्स ने घर को यूनिक और पर्सनल फील दी। सोशल मीडिया और यूट्यूब ने इस ट्रेंड पॉपुलर किया है।
5-मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर संग होम डेकोर- साल 2025 में यह होम डेकोर पॉपुलर हुआ था। इसमें मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर का क्रेज काफी बढ़ गया है जिसमें सोफा-कम-बेड, स्टोरेज टेबल, फोल्डेबल डाइनिंग और वॉल-माउंटेड शेल्फ हर घर की जरूरत बन गए। यह डेकोर ट्रेंड जगह बचाने के साथ ही घर को स्टाइलिश बनाने का काम करता है।