'स्क्विड गेम सीजन 2' का टीजर रिलीज (फोटो सोर्स- यूट्यूब)
Squid Game 2 Teaser: नेटफ्लिक्स सीरिज स्क्विड गेम को फैंस ने काफी प्यार दिया था। इसके बाद से ही फैंस इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जाकर मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। अब इस कोरियन सीरिज के पार्ट 2 का ऐलान किया जा चुका है। इसका टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस सीरिज के लिए और भी ज्यादा बेताब हैं। आइए जानें ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ कब और कहां रिलीज होने वाला है?
एक बार फिर से मौत का ये खूनी खेल देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं। मौत का ये खतरनाक खेल जल्दी शुरु होने वाला है। इस सीरिज को देखने का मजा आप घर बैठे ही नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं। अब कुछ दिनों के इंतजार के बाद ही आप इस सीरिज को देख पाएंगे। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। बता दें कि ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ 26 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाला है। फिलहाल इसका टीजर रिलीज हो चुका है।
बता दें कि मेकर्स ने टीजर को अटलांटा में अपने गीकेड वीक इवेंट के दौरान रिलीज किया। इस टीजर में एक्टर ली जंग-जे का किरदार सेओंग गि-हुन का किरदार परेशान दिख रहा है। इसकी शुरुआत में एक गुलाबी मुखौटे वाला शख्स दिख रहा है। इसे देखकर समझ आ रहा है कि सीजन 2 में कुछ और नया ट्विस्ट आ सकता है। टीजर देखकर ये भी समझ आ रहा है कि इस बार जंग-जेई के किरदार को किन-किन खतरों का सामना करना होगा।
59 सेकंड के टीजर में दिख रहा है कि ली जंग जे के किरदार को एक बुरा सपना आता है और तभी उसकी आंखें खुल जाती हैं। जैसे ही वो दरवाजा खोलता है उसके सामने एक मास्क वाला शख्स उस पर बंदूक ताने खड़ा होता है। टीजर से समझ आ रहा है कि पैसों के लिए ये खेल किस हद तक जाने वाला है। फैंस इस टीजर के आने से और भी ज्यादा बेसब्र हो चुके हैं।