Squid Game Season 3 आज Netflix पर रिलीज
मुंबई: दुनिया की सबसे चर्चित वेब सीरीज स्क्विड गेम अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। शो का तीसरा और फाइनल सीजन आज 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। कोरियन शो की इस सीरीज ने सिर्फ कोरिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बेजोड़ लोकप्रियता हासिल की है और अब सीजन 3 के साथ इसका सफर खत्म होने वाला है।
सीजन 2 के आखिरी एपिसोड में Gi-hun अपने सबसे करीबी साथी को खो चुका था और उसे Front Man की असली पहचान का भी खुलासा हुआ था। अब, सीजन 3 में Gi-hun गेम को पूरी तरह खत्म करने के मिशन पर लौटा है। लेकिन इस बार यह सिर्फ एक सर्वाइवल गेम नहीं, बल्कि सत्ता, विद्रोह और मानवता के बीच की टकराव बन चुका है।
ली जंग-जे: Gi-hun के रूप में वापसी की है। ली ब्युंग-हुन: Front Man की भूमिका में है। वी हा-जून: पुलिस अफसर जून-हो के रूप में है। इस बार नए चेहरों में कांग हा-न्यूल (Dae-ho), पार्क ग्यू-यंग (No-eul), जो यू-री (Jun-hee), और यांग डोंग-ग्यून (Yong-sik) शामिल हैं। शो के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने बताया कि सीजन 2 और 3 को एकसाथ लिखा गया था लेकिन कहानी की जटिलता के कारण दो भागों में विभाजित किया गया।
ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने किया पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का समर्थन, अब हो रही है ट्रोल
Red Light, Green Light जैसे क्लासिक गेम्स के ट्विस्टेड वर्जन के साथ नए गेम्स जैसे Gumball Machine, Lights Out, और Jump Rope शामिल किए गए हैं। इस बार अमीर VIPs भी दोबारा लौटे हैं, जो खिलाड़ियों की ज़िंदगियों पर दांव लगाते हैं। भारत में स्क्विड गेम सीजन 3 को 27 जून दोपहर 12:30 बजे IST से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है। सभी 6 एपिसोड एकसाथ रिलीज़ किए गए हैं, ताकि दर्शक इसे बिंज-वॉच कर सकें। नेटफ्लिक्स पर डाउनलोड का ऑप्शन भी उपलब्ध है।