नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर तेलंगाना के मंत्री का बयान
मुंबई: तेलंगाना के कांग्रेस मंत्री कोंडा सुरेखा ने तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य और उनकी एक्स वाइफ सामंथा रूथ प्रभु के तलाक के बारे में विवादित बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नागा चैतन्य और सामंथा के बीच तलाक के पीछे भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव थे। मंत्री कोंडा सुरेखा के इस बयान के बाद नागा चैतन्य से लेकर साउथ के कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य ने तेलंगाना के कांग्रेस मंत्री कोंडा सुरेखा की निंदा की उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि तलाक का फैसला आसानी से नहीं लिया जाता। ये किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसले में से एक हैं। बहुत सोच-समज के बाद मैंने और मेरी एक्स वाइफ ने ये फैसला लिया था। इस फैसले में हम दोनों की सहमति थी।
नागा चैतन्य ने आगे लिखा कि इस मामले पर अब तक कई बेबुनियाद और पूरी तरह से हास्यास्पद बातें हुई है। माओं अपनी एक वाइफ के साथ-साथ अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान के चलते इस दौरान चुप रहा हूं। आज मंत्री सुरेखा द्वारा किया गया दावा न केवल झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह से वाहियात और अस्वीकार्य है। महिलाओं को समर्थन और सम्मान मिलना चाहिए। मीडिया की सुर्खियों के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना और उनका शोषण करना शर्मनाक है।
ये भी पढ़ें- सत्यराज ने मां के खिलाफ जाकर चुना था फिल्मों का रास्ता
नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन ने सुरेखा के बयान पर रिएक्ट किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने लिखा कि राजनीति से दूर रहने वाले मूवी स्टार्स की जिंदगियों को अपने विरोधियों की आलोचना के लिए इस्तेमाल मत कीजिए। कृपया दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें। एक जिम्मदारी पर बैठीं महिला के तौर पर, हमारे परिवार पर आपके कमेंट्स पूरी तरह से गैर जरुरी और गलत हैं।
जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कोंडा सुरेख गुरु, निजी जीवन को राजनीती में घसीटना एक न्य निचला स्तर है। सार्वजनिक हस्तियों, विशेष रूप से आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को निजता के प्रति सम्मान बनाए रखना चाहिए। बेबुनियाद बयानों को लापरवाही से इधर-उधर फेंकते देखना निराशाजनक है। खासकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में।