मेल एक्टर ने फिल्ममेकर रंजीत पर लगाएं गंभीर आरोप (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Malayalam Director Ranjith Faces New FIR Invited: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही #MeeToo2.O जैसी स्थिति फिर से पैदा हो चुकी है। अब एक मेल एक्टर ने फिल्ममेकर रंजीत की मुश्किलें बढ़ा ही हैं। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद ये फिल्ममेकर रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला है। अब कई फीमेल आर्टिस्ट इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों पर उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन इस बार कोई महिला एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक मेल एक्टर इस मामले में सामने आया है। जिसके बाद से ही उठल-पुथल मच गई है।
फिल्ममेकर रंजीत पर मेल एक्टर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पीड़ित एक्टर ने जानकारी दी है कि बेंगलुरु के एक होटल में रंजीत ने उन्हें ऑडिशन देने के बहाने से बुलाया था। होटल में पहुंचने पर उनके साथ ऑडिशन की जगह मारपीट की गई। साथ ही एक्टर को मोलेस्ट भी किया गया। पहले रंजीत ने उनसे उनके सारे कपड़े उतारने कहा और इसके बाद उनके साथ मार-पीट की।
पीड़ित एक्टर ने ये भी बताया कि इस घटना के अगले ही दिन रंजीत ने उन्हें पैसे ऑफर किए और चुप रहने की नसीहत दी। मेल एक्टर ने अपने साथ ही हुई पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब रंजीत ने मुझे बिना कपड़ों के खड़े होने कहा, तो वो फोन पर किसी एक्ट्रेस से बात कर रहा था। मैं पहले ही उस एक्ट्रेस का नाम बता चुका हूं-रेवती। रंजीत ने मुझसे कहा कि वो रेवती है। मुझे ये नहीं पता की इन दोनों के बीच क्या रिश्ता है। रंजीत ने मेरी तस्वीरें लीं और वो रेवती को भेज दीं।’
यह भी पढ़ें-बौखलाई भीड़ ने फाड़ दिए थे हिंदी सिनेमा के इस सुपरस्टार के कपड़े, किस्सा सुनकर नहीं होगा कानों पर विश्वास
इससे पहले रंजीत के खिलाफ एक बंगाली एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच टीम ने शुक्रवार 30 अगस्त के दिन शिकायतकर्ता का बयान भी दर्ज किया था। अब मेल एक्टर के इस दावे के बाद उनके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिससे फिल्ममेकर रंजीत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।