ज्योतिका (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका का जन्म 18 अक्टूबर 1978 को मुंबई में हुआ था। ज्योतिका आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के लर्नर्स एकेडमी से की थी। इसके बाद ज्योतिका ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से मनोविज्ञान में पढ़ाई की थी। ज्योतिका ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अदाकारी पेश करके खुद को लोहा मनवा चुकी हैं। ज्योतिका के जन्मदिन पर फैंस को उनके लव स्टोरी के बारे में जानकारी देंगे।
ज्योतिका और एक्टर सूर्या की पहली मुलाकात फिल्म पूवेल्लम केट्टुप्पार के सेट पर हुई थी। सूर्या के नेचर ने पहली नजर में ज्योतिका का दिल जीत लिया था। पहली मुलाकात में सूर्या ने ज्योतिका से बहुत ही कैजुअली बात की थी। इससे ज्योतिका काफी खुश हुई थी। ज्योतिका हमेशा से चाहती थी कि उनका लाइफ पार्टनर उनका सम्मान करें। वह सब कुछ ज्योतिका को सूर्या में दिखा था।
ये भी पढ़ें- साल 2025 का सबसे बड़ा क्लैश, द दिल्ली फाइल्स और वार 2 का रोमांचक मुकाबला
ज्योतिका भी सूर्या को पसंद करने लगी थी। ज्योतिका और सूर्या ने साथ मिलकर सात फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं फिल्मों के शूटिंग के दौरान जब कोई डायरेक्टर कपल को रोमांटिक सीन शूट करने के लिए कहते थे, तो दोनों अपनी हद में रहकर एक्टिंग करते थे। कभी भी मौके का अनुचिन लाख नहीं उठते थे। एक दिन अचानक से फिल्म के सेट पर सूर्या ने ज्योतिका को प्रपोज किया था।
ज्योतिका और सूर्या के रिश्ते को लेकर उनके घर वाले भी खुश थे। फिर बिना कुछ सोचे कपल ने शादी करने का फैसला ले लिया। साल 2006 में ज्योतिका और सूर्या ने तमिल रीति-रिवाजों के साथ भव्य शादी की। ज्योतिका के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया था और अपने पति सूर्या के साथ मुंबई से चन्नेई चली गईं। इसके बाद ज्योतिका और सूर्या को दो बच्चे हुए, जिसका नाम दिया और देव हैं।
ये भी पढ़ें- यामी गौतम ने पिता मुकेश के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट