
बिग-बॉस 18 की छलका शिल्पा शिरोडकर का दर्द (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: 6 अक्टूबर से बिग-बॉस के सीजन 18 का आगाज हो चुका है। शो के शुरु होते ही 24 घंटों के अंदर बिग-बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स ने लड़ाईयां शुरु कर दी हैं। अब कंटेस्टेंट्स अपने स्ट्रगल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं। हाल ही के एक एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर अपने स्ट्रगल के बारे में बात करती नजर आईंं। उन्होंने बताया कि ‘बिग बॉस 18’ में आने से पहले तक उनके पास कोई काम नहीं था। यहां तक की कोई उनका फोन उठाने के लिए भी तैयार नहीं था। ना ही कोई उनसे मिलता था।
बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का साली हैं। साथ ही शिल्पा 90 के दशक की एक फेमस एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस उस जमाने में ‘गोपी किशन’, ‘गज गामिनी’, ‘बारूद’ और ‘दिल ही तो है’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन हाल के दिनों में एक्ट्रेस के पास काम नहीं है और वो काम करने के लिए तरस रही हैं।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया, ‘ईमानदारी से कहूं, तो मैं बिग-बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरी बेटी मुझसे हमेशा कहती थी, मुझे इसका हिस्सा बनना चाहिए। अब जब वो 20 साल की हो चुकी है, तो मुझे लगा ये सही समय है।’
यह भी देखें-बिल्डिंग में गुस्से से घुसी काजोल, स्टाफ पर उतारा गुस्सा, लोग बोले ‘फालतू का एटिट्यूड’
शिल्पा शिरोडकर अपनी बातचीत में आगे कहती हैं, ‘मैं काम की तलाश में लोगों से कॉन्टैक्ट करती थी, लेकिन सभी मुझे मना कर देते थे। ऐसे में बिग-बॉस मेरे लिए एक काम की तरह है। मुझे एक्टिंग का काम नहीं मिल रहा, तो सोचा बिग-बॉस ही कर लेती हूं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो लोगों के लिए नए रास्ते खोलते है। मैं बिग-बॉस से पहले भी काम की तलाश में थी, लेकिन कोई मेरे फोन का जबाव नहीं देता था। अगर कोई जबाव देता भी था, तो वो डिप्लोमैटिक होता था कि अभी तो इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं हो रहा है।’






