सलमान खान
नई दिल्ली: सलमान खान की सुरक्षा के लिए बेहद सख्त सिक्योरिटी की गई है। सलमान एक मजबूत पुलिस बल के साथ यात्रा करते हैं और अपनी वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करते हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद सलमान ने फैन्स को खुशखबरी दी। सलमान खान अपने पोस्ट में कहा है कि वह दुबई में ‘द-बैंग द टूर’ पर परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इवेंट का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘द-बैंग द टूर-रिलोडेड” 7 दिसंबर को होगा, दुबई तैयार हो जाओ।
‘द बैंग द टूर रीलोडेड’ में सलमान खान के साथ तमन्ना भाटिया, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, प्रभु देवा और आस्था गिल जैसे कई बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। सलमान द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में इन सेलिब्रिटीज की तस्वीरें भी शामिल हैं। ये इवेंट 7 दिसंबर को 4 घंटे से अधिक समय तक चलेगा, और इसमे नृडांस, म्यूजिक, फन, हंसी और पार्टी भी होने वाली है।
अभिनेता सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18″ को होस्ट कर रहे हैं।
अभिनेता सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18″ को होस्ट कर रहे हैं। पिछले दो बार उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच शो ‘वीकेंड का वार’ का एक एपिसोड शूट किया था। गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई, दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान ने अपनी सार्वजनिक उपस्थिति सीमित कर दी है, इसलिए सलमान का दुबई जाना राहत का संकेत है। दुबई को दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है। लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सलमान को कई बार धमकियां दी है।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिलने के दौरान रैपर यो यो हनी सिंह ने कहा कि वो सुरक्षा के कारण दुबई में रहना पसंद करते हैं। सलमान खान के मित्र और राजनेता बाबा सिद्दीकी बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे, जहां सलमान अपने परिवार के साथ रहते हैं।
ये भी पढें: मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ हेलेना का निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस