सलमान खान की एक्स सोमी ने किया बड़ा खुलासा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: अभिनेत्री और मॉडल सोमी अली 1990 के दशक में सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस कई बार सलमान को कोसती नजर आ चुकी हैं, लेकिन जब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को धमकी दी है, तब से एक्ट्रेस उनके हक में बात करने लगी हैं। रविवार को एक्ट्रेस ने एक बड़ा दावा किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान को कथित तौर पर काले हिरण को मारने के लिए बिश्नोई समुदाय से माफ़ी मांगनी चाहिए, तो सोमी अली ने कहा कि ‘इसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें कभी नहीं पता था कि बिश्नोई समाज में काले हिरणों की पूजा की जाती है।’
इंडिया टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अली ने कहा, “उन्हें किसी ऐसी चीज के लिए माफ़ी क्यों मांगनी चाहिए जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं? यह ऐसा है जैसे अनजाने में कोई काम कर दिया हो और उसके लिए माफ़ी मांगने के लिए मजबूर होना पड़े। इसका कोई मतलब नहीं बनता।” सोमी अली ने कहा, “यह अहंकार की बात नहीं है। लोग कहते हैं कि सलमान बहुत घमंडी हैं और उनकी अपनी प्रतिष्ठा है। आज मेरा उनसे या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस ये नहीं चाहती कि बॉलीवुड या हॉलीवुड में किसी की हत्या हो। हिंसा कभी इसका समाधान नहीं है।”
सोमी ने इंटरव्यू के दौरान सलमान की ओर से बिश्नोई समुदाय से माफ़ी मांगी। सोमी ने कहा, “मैं सलमान खान की ओर से समुदाय से माफ़ी मांगती हूं। उन्हें नहीं पता था कि आप काले हिरण की पूजा करते हैं। मैं भारत आऊंगी और आपके मंदिर में दर्शन करूंगी…।” वहीं, इससे पहले18 अक्टूबर को फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा था, “…मेरा उद्देश्य शांतिपूर्ण बातचीत को प्रोत्साहित करना है, अतीत की किसी भी कार्रवाई के लिए माफी सीधे तौर पर शामिल लोगों की ओर से आनी चाहिए।”
यह भी देखें-मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं हिना खान, समंदर किनारे बिताए सुकून के पल, बोलीं ‘अब जीना सीख लिया..’
सोमी ने कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई से बात करना चाहती हैं और उनकी मानसिकता को समझना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो नवंबर में भारत आएंगी, तब वो लॉरेंस से बात करेंगी और उनकी इंटरव्यू लेने की कोशिश करेंगी।