पलक तिवारी और इब्राहीम अली खान की डेटिंग की खबरों पर सेफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Saif Ali Khan’s React on Son Dating Palak Tiwari: बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन स्टार्स में से एक सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सैफ जमकर फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं। इन दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स का ये दावा है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है। अब इन खबरों के बीच सैफ ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने डेटिंग की खबरों पर इनडायरेक्ट तरीके से चुप्पी तोड़ी।
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सैफ अली खान के पूछा गया कि क्या वो अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहीम अली खान को रिलेशनशिप से जुड़े एडवाइस देते हैं। वहीं, इब्राहिम और पलक के रिश्ते की खबरों को लेकर सैफ कहते हैं, ‘एक उम्र में रिलेशनशिप को कितना सीरियस होकर लेना चाहिए, इस बारे में वो जानना चाहते हैं।’
सैफ अली खान बातचीत में आगे कहते हैं, ‘अगर मैं उनके रिश्ते के बारे में ज्यादा बात करूंगा तो उन्हें इससे काफी अजीब लगेगा। इब्राहिम और मेरे बीच अक्सर काम को लेकर और उसके रिश्ते को लेकर बातचीत हो जाती है, लेकिन सारा मुझसे केवल काम की बात करती है।’ सैफ आगे बताते हैं कि जब वो काम नहीं कर रहे होते हैं, तो वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं।
यह भी देखें-सुपरस्टार पवन सिंह करने वाले हैं तीसरी शादी? पत्नी ज्योति सिंह की रिकॉर्डिंग वायरल, जानें पूरा मामला
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म देवरा पार्ट-1 को लेकर काफी बिजी हैं। फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जूनियर एनटीआर और क्ट्रेस जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को अब तक काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके बाद इस फिल्म का पार्ट-2 भी रिलीज किया जाएगा।