मुंबई: टीवी एक्टर धीरज धूपर टीवी के महंगे कलाकारों में से एक हैं। धीरज धूपर का नाम बिग बॉस 18 के लिए सामने आ रहा है। बतौर कंटेस्टेंट वह इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले पार्टिसिपेंट बन सकते हैं। दरअसल सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 अक्टूबर के महीने में कलर्स टीवी पर ओनर होने वाला है। बिगबॉस के अपकमिंग सीजन से जुड़ने वाले कलाकारों के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक धीरज धूपर से मेकर्स की बातचीत चल रही है और उनका नाम जल्दी फाइनल हो सकता है।
न्यूज़ 18 ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि धीरज धूपर को शो के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स उनसे बातचीत कर रहे हैं। एक्टर भी बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटिड हैं। ऐसे में बतौर कंटेस्टेंट शो के अपकीमंग सीजन से उनके जुड़ने की संभावना अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि धीरज धूपर को ‘बिग बॉस 18’ में साइन करने के लिए मेकर्स उन्हें 4-5 करोड़ रुपये दे रहे हैं। अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो धीरज धूपर ‘बिग बॉस 18’ के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बन जाएंगे। पर अभी तक ऑफिशियली कुछ भी कहा नहीं गया है।
ये भी पढ़ें- शुरू होने से पहले विवाद में फंसी सनी देओल की बॉर्डर 2
धीरज धूपर टीवी के ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल से घर-घर लोकप्रिय हुए। शो छोड़ने के बाद उन्होंने डांसिंग टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया था। लेकिन वह शो वह बीच में ही छोड़कर चले गए थे। हालांकि अब एक्टर का नाम एक और टीवी रियलिटी शो बिगबॉस के लिए सामने आया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा बनते हैं या नहीं।