मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता ईशान खट्टर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आएंगे। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान भी इस वेब सीरीज के जरिए अभिनय की दुनिया में लौट रही हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रंगीता और इशिता प्रीतीश नंदी ‘द रॉयल्स’ वेब सीरीज की निर्माता हैं।
द रॉयल्स एक रोमांटिक-कॉमेडी है और इसकी कहानी आधुनिक भारत के एक राजघराने पर आधारित है। प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना इसके निर्देशक हैं। ‘द रॉयल्स’ में साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- फिल्मों में नहीं मिली एंट्री लेकिन टीवी पर छा गई टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ
अभिनेत्री जीनत अमान इस वेब सीरीज में खास भूमिका निभाएंगी। वह 1970 और 1980 के दशक में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘यादों की बारात’, ‘धरम वीर’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘डॉन’, ‘कुर्बानी’ और ‘दोस्ताना’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी।
दर्शन जैसे ही मेकर्स ने इसके स्टार कास्ट की घोषणा की है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें स्टार कास्ट अपने-अपने किरदार में नजर आ रहे हैं इसे देखकर फैंस काफी उत्सुक है। दर्शक बेसब्री से सीरीज के प्रीमियर होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ने स्टार कास्ट के इस वीडियो की आलोचना भी की है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें यह वीडियो देखकर लगा कि किसी ज्वेलरी का विज्ञापन है। अब ऐसे में देखना यह होगा की सीरीज प्रीमियर होने के बाद इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।