ट्रोलर्स के निशाने पर आए प्रभास
नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले प्रभास की निर्देशित फिल्म सालार 2 की शूटिंग शुरू होने की खबर आई थी। अभिनेता प्रभास के जन्मदिन पर ये जानकारी अचानक सामने आई। अभी तक इस संबंध में कोई खबर जारी नहीं की गई है। लोगों को यह भी आश्चर्य हुआ कि इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद प्रभास सालार 2 को लॉन्च करने में कैसे कामयाब रहे।
खैर, उन्हें अभी ‘द राजा साब’ पूरी करनी है। “फौजी” की शूटिंग भी चल रही है। इसके बाद वह “स्पिरिट” पर काम करेंगे। और संदीप रेड्डी वांगा की रिक्वेस्ट पर वो ‘स्पिरिट’ के साथ किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। बता दें कि ‘सलार 2’ की घोषणा सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टन्ट था। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि लोगो का कहना है।
ये भी पढें : इन जगहों पर दिख रहा ठंड का असर, जानिए दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज मौसम
सालार 2
तेलुगु360 के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने सालार 2 के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है। यह खबर केवल कुछ स्रोतों के आधार पर प्रकाशित की गई है। हालाँकि ये कोई नई बात नहीं है। रणबीर कपूर की रामायण की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और टीम ने अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है। प्रभास और निर्देशक प्रशांत नील के बिजी शेड्यूल को देखते हुए ”सालार 2″ की रिलीज डेट बताया जाएगा ।
प्रभास अपना शेड्यूल पहले से ही शेयर कर चुके हैं। तो चलिए प्रशांत के बारे में बात करते हैं प्रशांत नील इन दिनों जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। यह एक बड़े बजट की फिल्म है और उनका पूरा फोकस इसी पर है। उनके पास दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए फिलहाल समय नहीं है। कहा जा रहा है कि एनटीआर की फिल्म के बाद वह केजीएफ 3 में नजर आएंगे। तब तक यश टॉक्सिक और रामायण की शूटिंग भी पूरी कर लेंगे। ऐसे में ‘सलार 2’ जल्द लॉन्च होगा या नहीं, इस पर संदेह बताया जा रहा है।
ये भी पढें : सर्बिया में रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा, छत गिरने की वजह से हुई 11 लोगों की मौत