मुंबई: मार्वल स्टूडियोज की अपकमिंग फ़िल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ का टीजर, ट्रैलर और पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया। मार्वल स्टूडियोज़ और कुछ स्वतंत्र फ़िल्मकारों द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ में बेमेल खलनायकों की टीम जुटाई गई है जिसमें अवसाद से ग्रस्त एक कातिल येलेना बेलोवा (फ्लोरेंस पुघ) के साथ मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स के सबसे कम चर्चित और बेमेल खलनायकों की टोली (बैंड ऑफ मिसफिट्स) भी शामिल है। 2 मई 2025 को रिलीज होगी फिल्म।
ट्रेलर में भरपूर एक्शन और ड्रामा देखने को मिल रहा है ट्रेलर देखकर फिल्म देखने की उत्सुकता पड़ जाती है दरअसल ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सस्पेंस और ड्रामा दिखाया गया है ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए बता रहे हैं कि वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यहां देखें ट्रेलर
ये भी पढ़ें- तिरुपति लड्डू विवाद पर आमने-सामने पवन कल्याण और प्रकाश राज
इस फ़िल्म के जरिए मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के कई कलाकार जैसे बकी बार्न्स (सेबेस्टियन स्टेन), रेड गार्डियन (डेविड हार्बर), जॉन वॉकर (व्याट रसेल), टास्कमास्टर (ओल्गा कुरीलेन्को), घोस्ट (हन्ना जॉन-कामेन) और वैलेंटिना एलेग्रा डी फॉनटेन (जूलिया लुइस-ड्रेफस) परदे पर लौट रहे हैं। इनके अलावा इस फ़िल्म कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे।
जेक श्रेयर ने ‘थंडरबोल्ट्स’ का निर्देशन किया है और केविन फीगे इसके प्रोड्यूसर हैं। लुइस डी’एस्पोसिटो, ब्रायन चैपेक, जेसन तामेज़ और स्कारलेट जोहानसन एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। मार्वल स्टूडियोज़ की ‘थंडरबोल्ट्स*’ 2 मई 2025 को थिएटर में रिलीज होगी। यह फ़िल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।