Captain America थीम पर आई स्कूटर। (सौ. TVS)
TVS NTORQ 125 Captain America Scooter: TVS मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर NTORQ 125 का एक और दमदार और आकर्षक वेरिएंट, Super Soldier Edition, लॉन्च कर दिया है। यह खास एडिशन मशहूर मार्वल सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका से प्रेरित है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹98,117 (दिल्ली) रखी गई है। यह मॉडल कंपनी की Super Squad सीरीज़ का चौथा एडिशन है, जिसमें पहले से ही आयरन मैन, थॉर और स्पाइडर-मैन थीम शामिल हैं। जो यूजर्स की पसंद बनता जा रहा है।
TVS NTORQ 125 Super Soldier Edition पूरी तरह से कैप्टन अमेरिका थीम पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें नीले और लाल रंगों के साथ आकर्षक कैमोफ्लेज बॉडी ग्राफिक्स और कैप्टन का सिग्नेचर स्टार सिंबल है। इसकी मस्कुलर बॉडी और आक्रामक स्टाइल इसे एक रफ एंड टफ लुक देते हैं। यह स्कूटर खासतौर पर युवा और Gen Z राइडर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें सुपरहीरो थीम और स्पोर्टी लुक पसंद है। ऐसे में आज के युग के यूजर्स इस स्कूटर को सोशल मीडिया पर भी दिखा सकते है।
इस एडिशन में वही शक्तिशाली 124.8cc, 3-वाल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो इसे बाकी स्कूटरों से अलग बनाता है। यह इंजन 9.39 bhp की पावर (7000 RPM) और 10.6 Nm का टॉर्क (5500 RPM) जनरेट करता है। यह स्कूटर 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 8.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जिससे यह अपने सेगमेंट का सबसे तेज़ स्कूटर बन जाता है।
Super Soldier Edition का SmartXonnect स्मार्टकनेक्ट सिस्टम मिलता है, जो ब्लूटूथ के ज़रिए मोबाइल से कनेक्ट होकर कॉल अलर्ट, राइड डेटा, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉलर आईडी जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। इसके अलावा, 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 20 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स इसे और भी उपयोगी बनाते हैं।
ये भी पढ़े: Ola-Uber की मनमानी पर लगेगा ब्रेक, महाराष्ट्र सरकार ला रही ऐप-बेस्ड टैक्सी सेवा
TVS NTORQ 125 ने भारत में अब तक 20 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, इसकी 3 लाख से ज़्यादा यूनिट्स 19 देशों में निर्यात की जा चुकी हैं, जिससे यह टीवीएस का सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय स्कूटर मॉडल बन गया है। ऐसे में यूजर्स को भी इस नए लुक से कई सारी उम्मीदे है जो वो अपने स्टाइल में जुड़ना चाहता है।