खतरों के खिलाड़ी 14 विनर करणवीर मेहरा ने बिग-बॉस को लेकर तोड़ी चुप्पी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: रोहित शेट्टी के टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 18वें सीजन का पिछले हफ्ते अंत हुआ। शो पर करणवीर मेहरा विजेता बनकर उभरे। इस शो को जीतने के बाद करणवीर ने नवभारत से बात करते हुए बताया कि यकीनन अब उनके काम की फीस बढ़ जाएगी। हालांकि वे अच्छे काम को पैसों से अधिक तवज्जो देते आए हैं। नवभारत से बातचीत में करणवीर ने कई सवालों के जवाब दिए। आइए जानें..
करणवीर हमारे साथ बातचीत में बताते हैं कि उन्होंने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टर कहते हैं, ‘मेरे पास एक ट्रॉफी आ गई है और आगे कौन-कौन सी ट्रॉफी बची हैं, मेरा उस पर ध्यान है।’ इसके अलावा बिग-बॉस में शामिल होने पर भी एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया, ‘बिग बॉस को लेकर भी काफी कुछ कहा जा रहा है कि मुझे ऑफर किया गया है, लेकिन ये सब सुनी-सुनाई बाते हैं।’
करणवीर खतरों के खिलाड़ी शो से काफी प्रभावित हुए हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, ‘मैं ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ही बात करूं तो बहुत ही जबरदस्त अनुभव रहा है। मैंने शो के मेकर्स से कहा कि मुझे दोबारा अगले साल शो में बुलाओ मैं फ्री में भी आने को तैयार हूं। मैं बचपन से ही स्पोर्ट्स से जुड़ा रहा हूं, तो फिजिकली तो मैं काफी तैयार था और इसलिए शो में भी मैं अपने गेम में आगे था, लेकिन शो पर जो स्टंट्स थे, वो फिल्मों से प्रेरित थे और खतरनाक थे।’
जब करणवीर से पूछा गया कि क्या रोहित शेट्टी की फिल्म में काम मिलने पर वो इसे करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे जीवन में जो अच्छा काम मिलेगा मैं करूंगा। मुझे अच्छे लोगों के साथ अच्छा किरदार और काम करते रहना है। रोहित सर की फिल्म में मैं गाड़ी बनने के लिए भी तैयार हूं, बस वो मुझे कास्ट कर लें।’
यह भी देखें-करणवीर मेहरा ने जीती खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी, रोहित शेट्टी के शो के बने विनर
एक्टर बातचीत में आगे कहते हैं, ‘सच बताऊं तो इस शो में जाने से पहले मुझे पूरा विश्वास था कि मैं इसे जीतने वाला हूं और जैसा कि मैंने बताया क्योंकि मैं स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से हूं, तो इन सभी चीजों ने मुझे हौंसला दिया, लेकिन जब मैं शो पर पहुंचा तो मैंने देखा कि सभी लोग तैयारी करके आए हैं और सभी लोग मन बनाकर आए हैं कि वे जीत जाएं तो तब मेरे भीतर का कॉन्फिडेंस थोड़ा टूटा लेकिन मैंने आस नहीं छोड़ी।