‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने की बंपर ओपनिंग (फोटो सोर्स- इंस्टग्राम)
GOAT Box Office Collection Day 1: ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) एक साइंस फाई एक्श मूवी है, जो तमिल में बनी है। वर्ल्डवाइड फिल्म की 100 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। सुबह और दोपहर के शोज में फैंस की भारी भीड़ नजर आई। डायरेक्टर वेंकट प्रभु की ये फिल्म तमिल में बनी है, हालांकि हिंदी में इसका जोर थोड़ा कम है। साउथ इंडिया में इस फिल्म की धूम मची हुई है।
थलपति विजय स्टारर ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ साल 2024 मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फैंस इस मूवी का बेसब्रि से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी पहले ही हो गई थी। इसके साथ ही ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर ओपनिंग की है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज के पहले ही दिन 43 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है।
फिल्म ने अकेले तमिल भाषा में ही 38.3 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, हिंदी में इस मूवी ने 1.7 करोड़ की कमाई की है। तेलुगु में ये आंकड़ा 3 करोड़ का रहा। सभी आंकड़ों को मिलाकर इस फिल्म की फर्स्ट डे की कमाई 43 करोड़ रुपए हुए है। थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने पहले दिन 43 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने विक्रम, जेलर, 2.0 सहित कई तमिल कई तमिल फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 5 सितंबर की फिल्म की भारत में 76.23 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को ऑडियन्स का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, क्रिटिक्स से फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिला है। 300 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी ने बंपर ओपनिंग की है। हालांकि इस मूवी ने ‘स्त्री 2’ के पहले दिन के कलेक्शन को ब्रेक नहीं किया।