श्वेता तिवारी पर एक्स पति राजा चौधरी ने लगाए थे संगीन आरोप (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Raja Chaudhary On Shweta Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने दो शादियां की थीं। उन्होंने पहली शादी राजा चौधरी से की थी, जो उनकी लव मैरिज थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई। ये दोनों शादी के 9 साल बाद ही अलग हो गए थे। श्वेता तिवारी को अपनी पहली शादी में बहुत दुख देखने पड़े। तलाक के बाद श्वेता ने राजा चौधरी पर कई संगीन आरोप लगाए। वहीं, राजा चौधरी भी इसमें पीछे नहीं हटे।
टेली टॉक इंडिया से बातचीत में राजा चौधरी ने बताया था कि श्वेता से उनकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। पहले इन दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर इन्हें प्यार हुआ। हालांकि बताया जाता है कि श्वेता के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। वो नहीं चाहते थे कि श्वेता तिवारी राजा चौधरी से शादी करें, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर राजा चौधरी से शादी की। इसके बाद उन्हें एक बेटी हुई।
राजा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कसौटी जिंदगी के दौरान श्वेता तिवारी को सलाह देने वाले कई लोग आ चुके थे। उन्हें लगने लगा कि अब मैं फेमस हो चुकी हूं, तो इसके साथ क्यों रहूं। उस दौरान श्वेता अपनी शादी से ज्यादा अपने करियर पर ध्यान देने लगी थीं। वो 16-17 घंटों तक काम करती थीं और मेरे लिए उनके पास समय ही नहीं बचा था। ऐसे हमारे बीच दूरी आने लगी।
श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। इस पर राजा चौधरी ने इन्हें बेमतलब का बताया। उन्होंने कहा, कोर्ट जाने पर 2-4 झूठे केस लगाए जाते हैं। ये केस ऐसे चला की मुझे राक्षस ही बना दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि उसने तो तलाक के बाद मेरी सारी प्रॉपटी भी हड़प ली। मेरे पास रहने के लिए सिर्फ एक फ्लैट बचा था।