मुंबई: फिल्म स्त्री 2 रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने गजब का प्रदर्शन किया और वो साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की भूमिका लोगों को पसंद आई है। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म से जुड़ी रोचक बातें बताई। उन्होंने बताया कि सेंसर बोर्ड ने नेहा कक्कड़ के जोक्स पर नाम बदलने की सलाह दी थी।
श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। डायलॉग छांटे भी गए और बदले भी गए, लेकिन मेकर्स पहले से इस चीज के लिए तैयार थे। इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया है। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के कई दृश्यों पर काट छांट के लिए बिल्कुल तैयार थे।
ये भी पढ़ें- प्रशंसक के हाथ को झटकना हेमा मालिनी को पड़ा भारी
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में अमर कौशिक ने बताया कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें कुछ जोक्स के बारे में कहा कि इससे लोगों को बुरा लग सकता है, जिसकी वजह से कुछ डायलॉग को हटाया गया और कुछ डायलॉग को बदल दिया गया, लेकिन फिर भी लोग इसका मतलब समझ गए और कॉमेडी के लिए यही सही होता है।
इंटरव्यू में अमर कौशिक ने आगे यह कहा कि कॉमेडी एक ऐसा ज़ोन है जो आपको ह्यूमर लग रहा है वह किसी और की भावना आहत कर सकता है, तो ऐसे में आपको डायलॉग में बदलाव के लिए तैयार रहना होता है और स्त्री 2 के साथ भी यही हुआ। सेंसर बोर्ड की कैंची भी फिल्म पर चली कुछ डायलॉग भी बदले गए, लेकिन फिल्म का ह्यूमर बरकरार रहा और यही कारण है कि फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।