मुंबई: रजनीकांत और श्रीदेवी दोनों ही कलाकार साउथ सिनेमा जगत से होते हुए बॉलीवुड की मंजिल तक पहुंचे थे। रजनीकांत ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। लेकिन श्रीदेवी बॉलीवुड में उनसे ज्यादा सफल हुई। रजनीकांत की फीस हमेशा ही चर्चा का विषय रही है। चर्चा ये भी रही है कि रजनीकांत की फीस श्रीदेवी की फीस से अधिक थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि करियर की शुरुआती दौर में श्रीदेवी को रजनीकांत से ज्यादा फीस मिलती थी, खुद इस बात का खुलासा श्रीदेवी ने किया था।
प्रकाश राज के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान श्रीदेवी ने बताया था, उनकी पहली फिल्म ‘मूंदरू मुदिचु’ (1976) फिल्म के लिए श्रीदेवी को 5 हजार रुपए मिले थे जबकि रजनीकांत को 2 हजार रुपए बतौर फीस दिए गए थे। इस फिल्म में उनके साथ कमल हसन भी थे। जिन्हे 30 हजार रुपए की फीस दी गई थी। श्रीदेवी ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रजनीकांत से जुड़ी ढेर सारी बातें बताई थी।
ये भी पढ़ें- मालविका मोहनन ने शेयर की फिल्म ‘तंगलान’ की अनदेखी तस्वीर
इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने बताया कि रजनीकांत का श्रीदेवी की मां के साथ अच्छा बॉन्ड था। वह उन्हें अपने बेटी की तरह मानती थी, इतना ही नहीं श्रीदेवी ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त कमल हासन और रजनीकांत के बीच एक मजेदार वाक्या हुआ था, जब कमल हासन एक झील में गिर गए थे और रजनीकांत ने उस वक्त उनकी मदद नहीं की थी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि श्रीदेवी ने रजनीकांत के बारे में वह अनसुना किस्सा इस इंटरव्यू में साझा किया था, जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं।
2018 में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हुआ था। उनके आकस्मिक मौत की वजह से न सिर्फ परिवार बल्कि बॉलीवुड जगत में उनके करीबी और दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसक को भी बड़ा सदमा लगा था। साउथ सिनेमा जगत से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी फिल्में आज भी युवा एक्ट्रेस के लिए प्रेरणा बनी हुई है।