मुंबई: राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट की सफलता का जश्न मना रहे हैं। राजकुमार राव ‘स्त्री 2’ की सफलता को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। वहीं उनकी पत्नी पत्रलेखा भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर पत्रलेखा ने सीरीज से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है, जिस पर राजकुमार राव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
पत्नी की पोस्ट की तारीफ करते हुए राजकुमार राव ने लिखा है, बहुत बढ़िया, बहुत ही उम्दा प्रदर्शन, आप पर गर्व है। आपको बता दे की पत्रलेखा ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में एयर होस्टेस इंद्राणी की भूमिका निभाई है। इस भूमिका को उन्होंने बेहद दमदार तरीके से निभाया है और यही कारण है कि वेब सीरीज में उनकी भूमिका की तारीफ दर्शक भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान और कमल हासन इस फिल्म में मचाएंगे धमाल
पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्लैप बॉर्डर वाला एक वीडियो शेयर किया है। इसके बाद उनकी दो तस्वीर (उस प्लेन में बैठे हुए) है जिसे शूटिंग के दौरान कंधार में हाईजैक हुए प्लेन के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्रलेखा इंद्राणी के नाम वाला क्लैप बोर्ड लिए हुए हैं और वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नेटफ्लिक्स पर कंधार हाईजैक से जुड़ी इस वेब सीरीज में काम करके उन्हें बहुत मजा आया है। आपको बता दें कि साल 2014 में आई फिल्म सिटी लाइट्स में राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए थे। हाल ही में उन्होंने पत्नी के साथ फिल्म करने की इच्छा भी जताई है।