मुंबई: फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ा, फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में नजर आए। लेकिन फिल्म की सफलता का क्रेडिट सिर्फ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मिलता दिख रहा है। उस पर अपारशक्ति खुराना ने पहले एक बयान दिया था कि अगर वह कुछ कहेंगे तो बात दूर तक जाएगी। लेकिन अब एक बार फिर अपारशक्ति खुराना ने फिल्म की सफलता का असली हकदार फिल्म के डायरेक्टर और लेखक को बताया है। इतना ही नहीं अपारशक्ति खुराना ने यह भी कहा है कि फिल्म की सफलता किसी एक की वजह से नहीं होती, बल्कि वह पूरे टीम की मेहनत का नतीजा होता है।
अपारशक्ति खुराना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में ‘स्त्री 2’ की सफलता और उसके क्रेडिट को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा ऐसा कैसे हो सकता है कि एक ही इंसान ने फिल्म बना दी और एक ही इंसान ने एक्टिंग कर दी। उन्होंने आगे यह कहा कि फिल्म बनाना एक कलेक्टिव एफर्ट होता है। जिसमें प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और टेक्निकल क्रू सभी की मेहनत लगती है और उसके बाद जाकर जब दर्शक उसे पसंद करते हैं, तब फिल्म सफल होती है।
ये भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न के आरोप पर जयसूर्या ने तोड़ी चुप्पी
अपारशक्ति ने स्त्री 2 की सफलता के क्रेडिट पर उठाया सवाल
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अपारशक्ति खुराना ने कहीं ना कहीं फिल्म की सफलता के क्रेडिट पर सवाल उठाया है। दरअसल स्त्री 2 की सफलता का क्रेडिट राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को मिल रहा था। इससे पहले दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इसे पीआर की स्ट्रैटेजी बताया था।
क्रेडिट ना मिलने से नाराज हैं एक्टर
इंटरव्यू के दौरान अपरिशक्ति खुराना ने यह भी कहा की फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक शिप के कप्तान हैं, इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के लेखक निरेन भट्ट को भी फिल्म की सफलता में योगदान देने वाला अहम इंसान बताया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अपारशक्ति खुराना कहीं ना कहीं फिल्म के सफलता का क्रेडिट पूरी तरह से न मिलने पर नाराज नजर आ रहे हैं और उनकी नाराजगी वाजिब भी है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि उनके इस बयान पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है क्योंकि इस मामले पर अभी तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।