मुंबई: आमिर खान 2 साल से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, आखरी बार वह 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे और 2025 में ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म में नजर आएंगे। लेकिन अब आमिर खान फिल्मों को लेकर सक्रिय हो गए हैं और तीन बड़ी फिल्मों को लेकर वह बातचीत कर रहे हैं। इसमें फिल्म गजनी का सीक्वल और एक सुपर हीरो वाली फिल्म है, इसके अलावा वह अंदाज अपना अपना के रीमेक पर भी विचार कर रहे हैं। साल 2025 में आमिर खान तीन बड़ी फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान गजनी के सीक्वल को लेकर प्लान बना चुके हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म मेकर अल्लू अरविंद से बात की है। कहा ये जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही (2025 तक) यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी। इसी बीच आमिर खान को लेकर एक और खबर सामने आई है कि आमिर खान एक सुपर हीरो फिल्म का भी निर्माण करना चाह रहे हैं जिसके लिए वह निर्देशक लोकेश कनगराज से बात कर रहे हैं। साल 2026 में फिल्म की शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को CM जैसी होगी सुरक्षा !
आमिर खान साल 2025 में सितारे जमीन पर फिल्म में नजर आने वाले हैं, आमिर खान फिल्म अंदाज अपना अपना के निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ भी उसके रीमेक पर विचार कर रहे हैं। खबर यह है कि फिलहाल इस फिल्म को ‘चार दिन की जिंदगी’ नाम दिया गया है और जल्द ही यह फिल्म भी शुरू होने वाली है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि करीब 3 साल तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद आमिर खान धमाकेदार वापसी करते हुए नजर आएंगे।