मुंबई: तमन्ना भाटिया ‘स्त्री 2’ फिल्म में आइटम नंबर ‘आज की रात’ की वजह से सुर्खियों में रही। शानदार गीत पर तमन्ना भाटिया ने खुलकर बात की और बताया कि इस गीत को फिल्माने से पहले वह डरी हुई थीं, लेकिन अमर कौशिक ने जब ये बताया कि इस गीत का चुनाव करने का उनका फैसला गलत साबित नहीं होगा तब जा कर तमन्ना इस आइटम सांग में डांस करने के लिए राजी हुई।
तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘स्त्री 2’ में अपने आइटम डांस पर खुलकर बात की है। तमन्ना ने बताया कि वह इस गीत पर डांस करना नहीं चाह रही थी। दरअसल अभिनेत्री ने टाइप कास्ट होने से बचने के अपने दृढ़ संकल्प को साझा किया और बताया कि वह इस गीत को फिल्माने के पहले डरी हुई थीं।
ये भी पढ़ें- क्या बर्बाद हो जाएगा अक्षय कुमार का फिल्मी करियर?
उन्हें यह भी चिंता थी कि वह क्या अपने पिछले काम से बेहतर काम इसमें कर पाएंगी, क्योंकि ‘कावाला’ की भारी सफलता के बाद ‘स्त्री 2’ का ‘आज की रात’ गाना उनके लिए एक जोखिम भरा कदम हो सकता था। जिससे उनके मन में अनिश्चितता आने लगी, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म निर्देशक अमर कौशिक ने उन्हें आत्मविश्वास दिलाया और भरोसा दिया कि गीत को चुनाव् उनका सही फैसला साबित होगा।
तमन्ना भाटिया ने यह भी बताया कि अमर कौशिक ने खुद उन्हें गाना सुनाया और फिल्म की कहानी भी बताइ। यह भी कहा कि उन्हें यह गाना नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि यह बड़ा हिट साबित होने वाला है। अमर कौशिक की बातों के बाद तमन्ना भाटिया ने ‘स्त्री 2’ में ‘आज की रात’ गीत परफॉर्म करने का फैसला लिया। आखिरकार उनका यह फैसला सही साबित होता हुआ नजर भी आया, यूट्यूब पर इस गाने ने 200 मिलियन से अधिक व्यूज बटोरे हैं।
स्त्री 2 फिल्म की अगर बात करें तो ‘स्त्री 2’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना अभिषेक बैनर्जी और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।