शरवरी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: एक्ट्रेस शरवरी ने साल 2024 में बॉलीवुड पर अपना कब्जा जमा लिया है। उन्होंने साल की शुरुआत में ‘मुंजा’ फिल्म के साथ 100 करोड़ का ब्लॉकबस्टर दिया, जिसमें उनका डांस नंबर तरस साल के सबसे बड़े म्यूजिकल सेंसेशन्स में से एक बन गया। इसके बाद उन्होंने महाराज के साथ एक ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट दी और फिर वेदा में उनकी शानदार अभिनय के लिए सर्वसम्मति से प्रशंसा मिली।
शरवरी ने अब बड़े एक्शन एंटरटेनर ‘अल्फा’ को साइन किया है, जो कि YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसमें वे सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। शरवरी का डांस के प्रति जुनून उतना ही गहरा है जितना कि उनका सिनेमा के प्रति प्रेम। ‘तरस’ में उनके शानदार प्रदर्शन ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इतने बड़े डांस नंबर को करियर के शुरुआत में ही हासिल करना वास्तव में काबिले तारीफ है।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 का जलवा बरकरार, खेल खेल में का हुआ बुरा हाल
शरवरी ने कहा कि जैसे ही संगीत शुरू होता है, मैं तुरंत नाचने लगती हूं। यह मेरा स्वभाव है, जो बचपन से ही रहा है। बड़े होते हुए, मैं एक सुपर फिल्मी बच्ची बन गई थी और खुद को एक बॉलीवुड हीरोइन के रूप में कल्पना करती थी, जो शिफॉन साड़ी पहनकर सरसों के खेतों में दौड़ते हुए और हिंदी फिल्मों के खूबसूरत गानों पर नाचते हुए नजर आती थी।
शरवरी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मैंने खुद के लिए इस पेशे को चुना और निश्चित रूप से ‘तरस’ जैसे बड़े डांस सॉन्ग को हासिल करने का सपना देखा। जब मेरे निर्माता दिनेश विजन सर ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस डांस सॉन्ग के लिए चुना, तो मैं बहुत रोमांचित हुई। मैंने ‘तरस’ की शूटिंग के दौरान अपना सब कुछ दिया। यह इंडस्ट्री को दिखाने का एक मौका था कि मैं अच्छे से डांस कर सकती हूं और इसमें मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये भी पढ़ें- विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए विद्या बालन का लिया था 65 लुक टेस्ट
शरवरी ने बताया कि मैं उम्मीद करती हूं कि मैं अपनी एक्टिंग, डांसिंग, मेहनत और पेशे के प्रति समर्पण के साथ लोगों का मनोरंजन करती रहूं। मुझे बॉलीवुड की उन अग्रणी महिलाओं से बहुत प्रेरणा मिलती है जिन्होंने अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, श्रीदेवी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, कैटरीना कैफ ने एक ऐसी विरासत छोड़ी है जिससे मुझे लगातार प्रेरणा मिलती रहती है।