मुंबई: शाहरुख खान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी पर बात करते हुए नजर आए, इस दौरान उन्होंने बताया कि कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग अपनी लव स्टोरी के बारे में शाहरुख खान से कहा था कि प्यार अंधा होता है। अवॉर्ड शो में बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने यह भी बताया कि अब वह शादी में डांस क्यों नहीं करते।
शाहरुख खान दशकों से बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड का किंग खान भी कहा जाता है। शाहरुख खान को उनके हाजिर जवाबी के लिए पहचाना जाता है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसी हाजिर जवाबी दिखाई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। जब उनसे यह पूछा गया कि अब वह शादी में क्यों परफॉर्म नहीं करते तो उन्होंने कहा कि पहले मैं दामाद की उम्र का था तब नाचना अच्छा लगता था लेकिन अब मैं ससुर की उम्र का हो रहा हूं, तो अब ऐसा लगता है कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना।
ये भी पढ़ें- तारक मेहता शो के असित मोदी ने पालक सिधवानी को दी धमकी, रातोंरात उड़वा दूंगा…
शाहरुख खान ने इसी दौरान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के लव स्टोरी पर भी बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि कैटरीना कैफ के साथ जब उनकी बातचीत हो रही थी तब उन्होंने उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा था और तब कैटरीना की तरफ से उन्हें जवाब मिला था कि प्यार अंधा होता है।
शाहरुख खान के काम की अगर बात करें तो वह जल्दी किंग नाम की फिल्म में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आने वाली है। इससे पहले शाहरुख खान जवान और पठान जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए थे। उससे पहले शाहरुख खान फिल्मी दुनिया से कुछ समय के लिए दूर हो गए थे लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो यह साबित हो गया कि आखिरकार उन्हें बॉलीवुड का किंग क्यों कहा जाता है।