मुंबई: सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘टाइगर अभी घायल है।’ दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान खान के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही पुरानी फिल्मों के हुक स्टेप करते हुए नजर आए। इसी आयोजन के एक अन्य वीडियो में जब वह सोनाली बेंद्रे से मिलने के लिए उठे तो वह बेहद दर्द में नजर आ रहे थे। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
सलमान खान मुंबई पुलिस और बीएमसी द्वारा आयोजित ‘बच्चे बोले मोरिया’ आयोजन में नजर आए। उस समय उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी साथ दिखाई दी थीं। इस समारोह में सलमान खान ने अपनी ही पुरानी फिल्म के गीतों का हुक स्टेप भी किया। दरअसल ये आयोजन गणेश उत्सव के पहले मुंबई की जनता को इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था। जहां सलमान खान और सोनाली बेंद्रे ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- आईसी 814 द कंधार हाईजैक: पायलट के गले पर अब तक है गन पॉइंट का निशान
दर्द में दिखे सलमान खान
बच्चे बोले मोरिया आयोजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन सोनाली बेंद्रे के आने पर वह उठकर खड़े होते हैं और उनसे गले मिलते हैं। लेकिन उठकर खड़े होते समय सलमान खान दर्द में दिखाई दिए। सलमान खान कमर दर्द से जूझ रहे हैं, वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था।
सलमान खान की तबीयत भी इन दिनों कुछ खराब है जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर इसका असर भी दिखाई दे रहा है। लेकिन सलमान खान ने जब अपना हुक स्टेप किया तो वह प्रशंसकों का दिल जीतते हुए नजर आए, लोगों ने उनकी तारीफ की, कि दर्द में भी उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। क्योंकि लोग उनसे उम्मीद कर रहे थे कि वह यहां डांस जरूर करेंगे और उन्होंने वैसा ही किया।
सोशल मीडिया पर उस आयोजन के सलमान खान से जुड़े ढेर सारे वीडियो के उपलब्ध हैं। तमाम वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर उनके डेडीकेशन की तारीफ कर रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स में यह भी लिखा है कि टाइगर अभी घायल है। एक यूजर ने लिखा कि द लीजेंड इस गेटिंग ओल्ड, सोशल मीडिया पर चर्चा चाहे जैसी भी हो लेकिन सलमान खान अपने प्रशंसकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। दर्द में भी वह फैंस के लिए हुक स्टेप करते हुए नजर आए हैं।