तान्या जैकब ने बेटी को दिया जन्म, तनुज विरवानी बने नन्ही परी के पापा
मुंबई: तनुज विरवानी और तान्या जैकब के घर बेटी का आगमन हुआ है। रति अग्निहोत्री दादी बन गई हैं। कुछ दिनों पहले ही तनुज विरवानी ने तान्या के साथ प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीर पब्लिश की थी और अब उनके घर किलकारी गूंज उठी है।
बेटी के जन्म के बाद तनुज विरवानी ने अपनी खुशी जाहिर की है और यह बताया है कि उनके पेरेंट्स रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी उनके साथ अस्पताल में मौजूद है। दोनों को यह यकीन नहीं हो रहा है कि वह दोनों दादा-दादी बन गए हैं। एक्टर ने बताया कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। तनुज ने यह भी बताया की बेटी का नाम अभी सोचा नहीं गया है लेकिन जल्द ही वह उसके नाम पर विचार करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा की फिल्म सावरकर भी ऑस्कर की रेस में शामिल
वर्कफ्रंट की बात करें तो तनुज विरवानी को आखिरी बार सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा की ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी के साथ देखा गया था। तनुज विरवानी फिल्मों के अलावा कई ओटीटी शोज में भी नजर आ चुके हैं।
एक्टर ने बेटी के जन्म पर खुशी जताते हुए बताया है कि पिता बनने का एहसास उनके लिए भी बेहद अनोखा है। वह काफी समय से इसी दिन का इंतजार कर रहे थे और फाइनली अब वह उस एहसास को जी रहे हैं। आपको बता दे की तनुज विरवानी वेब सीरीज में बेहद एक्टिव हैं हाल ही में वह मुर्शिद नाम की सीरीज में केके मेनन के साथ नजर आए हैं।