मुंबई: रतन टाटा देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक थे, जिनका निधन 86 साल की उम्र में हुआ। खबर यह है कि रतन टाटा के जीवन पर बायोपिक बनाने की बात चल रही है। जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने रतन टाटा के जीवन पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई है।
साल 2022 में भी रतन टाटा के जीवन पर आधारित बायोपिक बनाने की बात की गई थी और कहा यह गया था कि उस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर सुधा कोंगरा बनाएंगी। कहा गया कि फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या, अभिषेक बच्चन या फिर आर माधवन में से कोई एक मुख्य भूमिका निभा सकता है। हालांकि बाद में खुद सुधा कोंगरा ने यह बताया कि वह इस तरह की कोई भी फिल्म नहीं बनाने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि रतन टाटा देश भर ही नहीं दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। ऐसे में उनकी शख्सियत को श्रद्धांजलि देने के लिए ज़ी स्टूडियो की तरफ से उनके जीवन पर आधारित बायोपिक बनाई जानी चाहिए। यह एक प्रेरणादायी फिल्म होगी, जो रतन टाटा की राह पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। हालांकि जी की तरफ से यह भी कहा गया की आखिरी फैसला टाटा संस का होगा क्योंकि यह कमर्शियल फिल्म होगी, ऐसे में टाटा संस की तरफ से इसके लिए रजामंदी मिलना बहुत जरूरी है।
सिर्फ जी एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि कई अन्य प्रोडक्शन हाउस भी रतन टाटा के जीवन पर आधारित बायोपिक बनाने की इच्छा जता रहे हैं, हालांकि जी की तरफ से रतन टाटा के जीवन पर आधारित जो फिल्म बनाने की बात की गई है उसमें मुख्य भूमिका कौन निभाएगा, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन आपको बता दें कि साल 2010 में रिलीज हुई पीएम मोदी फिल्म में बोमन ईरानी ने रतन टाटा का किरदार निभाया था और उन्हें रतन टाटा के किरदार में काफी पसंद भी किया गया था। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रतन टाटा पर बनने वाली बायोपिक में आखिरकार किस कलाकार का चुनाव किया जाता है।