मुंबई: रश्मिका मंदाना इटली की मशहूर फैशन डिजाइनर डोनाटेला वर्साचे के साथ नजर आई हैं। इतना ही नहीं वह स्प्रिंग समर 2025 फैशन शो में हिस्सा लेने गई हुई हैं। वहां से रश्मिका मंदाना की ताजा तस्वीर (जिसे खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है) वायरल हो रही है। जिसमें वह बेहद हॉट और सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं।
डोनाटेला ने ह्युनजिन, लुसी झाओ, विटोरिया सेरेटी, मोना टौगार्ड, कुन, नोर्मनी के साथ रश्मिका मंदाना की भी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “मेरा घर, मेरे नियम, मेरी वर्साचे आफ्टर पार्टी! आप सभी को प्यार”।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बनर्जी ने किया बड़ा खुलासा, पीआर को दिए पैसे…
इसी तस्वीर को मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, “डोनाटेला वर्साचे, आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई.. आप वाकई खास हैं! हमें प्रेरित करने और हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि आप वास्तव में कितनी शक्तिशाली महिला हैं!”
So guys on 20th I was a part of the Versace show 🥰 and OMG..what an absolutely gorgeous show it was 🔥 Versace you’ve outdone all of the expectations yet again.. 🔥🔥 Congratulations! ❤️ can’t wait for more the next time! ❤️🔥
Loads of love to the Versace family! ❤️@versace… pic.twitter.com/DcQ0TQYJaH — Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 22, 2024
रश्मिका मंदांना फिल्म पुष्पा में पहली बार नजर आई, जिसके बाद उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी खूबसूरती पर फैंस दिल हार बैठे हैं। रश्मिका मंदाना से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट भी उनके प्रशंसक पाना चाहते हैं। जैसे ही रश्मिका मंडाना ने फैशन शो की तस्वीर को साझा किया, उनकी तस्वीर पर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग की अगर बात की जाए तो सोशल मीडिया ही नहीं देशभर में उनकी तागड़ी फैन फॉलोइंग है, फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट को पाना चाहते हैं। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ रश्मिका मंदाना भी खुद से जुड़ी हर छोटी-छोटी जानकारी भी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देते रहती हैं।