मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही दो बार के ओलंपियन नीरज चोपड़ा की बायोपिक में नजर आएंगे। खुद नीरज चोपड़ा ने इच्छा जताई है कि वह उन पर बनने वाली बायोपिक में रणदीप हुड्डा को अहम भूमिका में देखना चाहते हैं। हालांकि नीरज चोपड़ा की बायोपिक कब और कौन बनाएगा इस पर अभी किसी ने भी ऐलान नहीं किया है। लेकिन जब से नीरज चोपड़ा ने बायोपिक की बात कही है, यह खबर सामने आ रही है कि जल्द ही एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस फिल्म का ऐलान किया जा सकता है।
ओलंपिक के एथलीटों पर फिल्म बनाने का चलन बॉलीवुड में पुराना रहा है, यह कोई नई बात नहीं है कि किसी ओलंपियन की बायोपिक बनने जा रही हो। इससे पहले भी ‘मिल्खा सिंह’ और ‘एमसी मैरी कॉम’ जैसे एथलीटों पर फिलनें बन चुकी है।
ये भी पढ़ें- हुमा कुरैशी की ‘मिथ्या’ का दिवाली पर होगा धमाकेदार प्रीमियर…
इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान नीरज चोपड़ा ने भी अपनी बायोपिक के बारे में खुलकर बात की। जब उनसे यह पूछा गया कि वह अपने किरदार में स्क्रीन पर किस देखना चाहते हैं, तो उन्होंने रणदीप हुड्डा का नाम लिया। नीरज ने कहा की बायोपिक कौन भूमिका निभाएगा यह तो उन्हें नहीं पता, लेकिन अभी के लिए अगर बात की जाए तो मैं रणदीप हुड्डा के बारे में सोच सकता हूं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और वह हरियाणा से हैं। जो भी रोल प्ले करेंगे वह उसमे जान डाल देंगे।
इस इंटरव्यू के बाद से एक खबर निकलकर सामने आई है कि जल्दी एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की तरफ से नीरज चोपड़ा की बायोपिक का ऐलान किया जाएगा और नीरज चोपड़ा के इच्छा के मुताबिक रणदीप हुड्डा को ही फिल्म में कास्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है की फिल्म ‘जाट’ की शूटिंग कंप्लीट होते ही नीरज चोपड़ा पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग की शुरुआत हो जाएगी।