राकेश रोशन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को हुआ था। राकेश रोशन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। निर्देशक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। राकेश रोशन ने साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म घर घर की कहानी से एक्टिंग की शुरुआत की थी।
राकेश रोशन इसके बाद फिल्म पराया धन, मन मंदिर, आंखों-आंखों में, खट्टा मीठा, खेल-खेल में, खूबसूरत आखिर क्यों और तीसरी आंख जैसी फिल्मों में भी नजर आए। इसके बाद राकेश ने डायरेक्शन की तरफ अपना रुख किया। राकेश रोशन एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में सफल रहे। उनके निर्देशन में बनी सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई। राकेश रोशन ने अपने करियर में लगभग 84 फिल्मों में काम किया है।
राकेश रोशन ने कई एक्टर संग बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर काम किया हैं। राकेश रोशन और अमिताभ बच्चन ने कभी एक साथ काम नहीं किया हैं। दरअसल, राकेश ने अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर एक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म का नाम ‘किंग अंकल’ था। इस फिल्म की पूरी तैयारी हो गई थी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करके के ठीक पहले बिग बी ने यह फिल्म करने से मना कर दिया। राकेश ने इसके बाद यह फिल्म जैकी श्रॉफ को ऑफर किया।
राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने हमला किया था, जिसमें उन्हें दो गोलियां लगी थीं। दरअसल, साल 2000 में राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक को फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से लॉन्च किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। जिसके बाद राकेश रोशन को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकी दी गई। इसके बाद उनकी सुरक्षा में कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनकी ये सुरक्षा हटा दी गई।
राकेश रोशन पर कुछ दिनों बाद हमला हुआ। 21 जनवरी 2000 को राकेश रोशन मुंबई के सांता क्रूज में स्थित अपने ऑफिस से बाहर निकले। उसी समय उनपर हमला हुआ। इस दौरान उन पर छह राउंड फायरिंग की गई। जिसमें से एक गोली उनके कंधे पर लगी जबकि दूसरी उनकी छाती में लगी थी। इसके बाद उनके ड्राइवर ने उन्हें जल्दी से अस्पताल पहुंचाया। ये गोली उन्हें केवल डराने के लिए मारी गई थी। वह बिल्कुल ठीक हैं।