मुंबई: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड की फिल्म में काम करने वाले हैं और फवाद रिद्धि डोगरा के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भारत नहीं बल्कि विदेश में होने वाली है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भारत की फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी पर अपना विरोध जता चुकी है। ऐसे में देखना यह होगा कि इस फिल्म को लेकर पार्टी की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
फवाद खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 2’ के भारत में प्रदर्शन को लेकर पहले से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अब यह खबर सामने आई है कि वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं उनके साथ फिल्म में रिद्धि डोगरा और वाणी कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी। जिसकी शूटिंग की शुरुआत जल्द विदेश में होने वाली है। फवाद खान और रिद्धि डोगरा की अपकमिंग फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- डोनाटेला के शो में रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार देख…
फवाद खान ने इससे पहले 2016 में आई फिल्म।’कपूर एंड संस’ में काम किया था। लेकिन उस साल उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया। मुंबई हाई कोर्ट ने 2023 में बैन हटा दिया था। ऐसे में पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों में काम कर सकते हैं। लेकिन फिर भी राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने को लेकर अपना विरोध जताती रही है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि महाराष्ट्र निर्माण सेना की क्या प्रतिक्रिया इस फिल्म को लेकर सामने आती है।