मुंबई: IIFA वीकेंड में परफॉर्म करने को लेकर नोरा फतेही ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “ग्रैंड IIFA वीकेंड में परफॉर्म करने को लेकर मैं ख़ुशी महसूस कर रही हूं। IIFA में मौजूद रहने वाले दर्शकों की ऊर्जा, कमाल के परफॉर्मेंस और वहां मनाए जाने वाले भारतीय सिनेमा के जश्न का संगम कुछ ऐसा माहौल पैदा करता है कि जिसे भुला पाना नामुमकिन सा हो जाता है।
नोरा फतेही ने कहा, मैं अबू धाबी के बेहद ख़ूबसूरत यास आइलैंड में होने जा रहे IIFA के मंच पर लौटने को लेकर मैं काफ़ी उत्सुक और उत्साहित हूं। इन असाधारण पलों को मैं अपने तमाम फ़ैन्स और सह-कलाकारों के साथ साझा करने के लिए बेकरार हूं। यह लगातार तीसरी बार होगा जब मैं IIFA के मंच पर परफॉर्म करूंगी। रचनात्मकता व स्टारडम के अनूठे संगम से निर्मित इस शानदार शो का हिस्सा बनना मेरे लिये गौरव की बात है। आप भी इस भव्य और अद्भुत शो को देखने के लिए हो जाइए तैयार!”
ये भी पढ़ें- शरमन जोशी की बात सुन पसीज उठा सलमान खान का दिल
अबू धाबी के यास आइलैंड में 28 सितम्बर 2024 को होगा धमाल
अबू धाबी के यास आईलैंड पर आयोजित हो रहा है आईफा अवार्ड 2024, वीकेंड के मौके पर अबू धाबी का यास आईलैंड नोरा फतेही के मदमस्त कर देने वाले अंदाज से झूम उठेगा। भारतीय सिनेमा जगत के कई सितारे इस अवार्ड फंक्शन में शिरकत कर रहे हैं लेकिन नोरा फतेही के गाने पर दर्शकों की खास नजर रहने वाली है।
सोभा रिअलटी IIFA वीक एंड को-प्रेजेंटेड बाय NEXA, को-पावर्ड बाय मैसोर
28 सितम्बर: NEXA IIFA अवॉर्ड को-प्रेजेंटेड बाय सोभा रिअलटी, को-पावर्ड बाय मैसोर | https://www.iifa.com/iifa-2024