फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
KRK Abuses Manoj Bajpayee: KRK उर्फ कमाल खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। आए दिन KRK किसी ना किसी विवाद के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। KRK अक्सर किसी ना किसी सेलिब्रिटी से पंगा करते नजर आते हैं। इस बार कमाल खान ने सीधे मनोज बाजपेयी से पंगा लिया है। इस बार कमाल खान ने मनोज बायपेयी को गंदी गालियां दीं और ये भी कहा कि वो उनके बाप भी हैं। मामला 3 साल पुराना ने जिसने फिर से एक बार तूल पकड़ लिया है।
मामला साल 2021 में शुरु हुआ था। उस वक्त मनोज बाजबेयी ने कमाल खान के खिलाफ केस तक दर्ज करवा दिया था। इसके अलावा उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी हुआ था। कमाल खान एक बार फिर उस मुद्दे को लेकर गुस्साए हुए हैं और मनोज बाजपेयी का गालियां तक बकने से नहीं चूक रहे। साल 2021 में कमाल खान ने एक्टर मनोज बाजपेयी के खिलाफ ट्वीट्स किए थे, जिसमें कई आपत्तिजनक शब्द और गालियां बकी गई थीं। कमाल खान ने एक्टर को ‘चरसी और गंजेड़ी’ भी कह दिया था।
यह भी पढ़ें-अरमान मलिक का हुआ बुरा हाल, सूजी आंखें और फूला चेहरा, पायल ने बताया, “फ्लू नहीं ये तो….”
फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
दरअसल ये पूरा विवाद वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर हुआ। अपने ट्विट में कमाल खान ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर खूब आलोचनाएं की थीं। साथ ही बहुत सी भद्दी बातें भी कही थीं। इसी को देखते हुए एक्टर ने इंदौर की जिला अदालत में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
मनोज बाजपेयी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि मेरी छवि को खराब करने के लिए केआरके ने अलग-अलग ट्वीटर हैंडल्स से ट्वीट किए। उन्हें ‘गंजेड़ी और चरसी’ तक कह दिया। इसी के तहर केआरके के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी हुआ था।
केस दर्ज होने के बाद केआरके ने फिर से ट्ववीट करके कहा,”दादू जी आप मुझे इस तरह से परेशान करके अपना करियर नहीं बचा पाएंगे। आप इस तरह से मुझे अपनी फिल्म को रिव्यू करने से रोक नहीं पाएंगे। पूरा बॉलीवुड मिलकर मेरे खिलाफ गैंग बना रहा है।”