मनोज बाजपेयी-अश्लेषा ठाकुर ने रेड कार्पेट पर जीता दिल
Manoj Bajpayee new look: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि ‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने एक स्पेशल गेट-टूगेदर रखा, जिसमें पूरी स्टार कास्ट और क्रू ने शिरकत की। इस इवेंट में मनोज बाजपेयी अपने ऑनस्क्रीन बच्चों के साथ नजर आए, जिनमें उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली अश्लेषा ठाकुर भी शामिल थीं।
गेट-टूगेदर के दौरान मनोज बाजपेयी और अश्लेषा ठाकुर ने पैपराजी के लिए साथ में पोज दिए। दोनों को एक साथ देखकर फोटोग्राफर्स ने उन्हें तुरंत पापा-बेटी पोज देने के लिए कहा, जिसे देखकर वहां मौजूद फैंस ने भी खुशी जताई। सोशल मीडिया पर मनोज और अश्लेषा की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। मनोज का लुक इस बार काफी चर्चा में रहा। वे व्हाइट पैंट और ब्लू शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट में दिखाई दिए, जो उन पर काफी जंच रही थी। वहीं अश्लेषा ने ब्राउन कलर की एलिगेंट ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार लोगों का ध्यान खींच रहा था।
‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के इर्द-गिर्द घूमने वाली है, जो एक सीक्रेट एजेंसी के लिए काम करते हुए अपनी फैमिली लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश करता है। इस बार कहानी में जबरदस्त एक्शन, हाई-इंटेंसिटी ड्रामा और कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि इस सीजन में कुछ नए कलाकारों की एंट्री हुई है, जो कहानी को और दिलचस्प बनाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयदीप अहलावत और निम्रत कौर इस सीजन में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। दोनों ही दमदार कलाकार हैं और उनके जुड़ने से शो की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- चांदी की बोतल देख चमकी तान्या मित्तल की आंखें, मालती चाहर हुईं इमोशनल
सीरीज में मनोज के ऑनस्क्रीन बच्चों की जर्नी भी इस बार ज्यादा फोकस में रहने वाली है। पिछली दोनों सीरीज में दर्शकों ने श्रीकांत तिवारी की फैमिली के साथ उनकी मजेदार और इमोशनल बॉन्डिंग को खूब पसंद किया था। अब तीसरे सीजन में उनके बच्चों की भूमिकाएँ और भी अहम बताई जा रही हैं। रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले फैन्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। मनोज बाजपेयी के नए अवतार और इवेंट से वायरल हो रहे वीडियो ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रीकांत तिवारी इस बार क्या नया धमाल मचाते हैं।