(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को नई दिल्ली में हुआ था। फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले गुलशन रियल लाइफ में बहुत अच्छे इंसान है। गुलशन वैसे तो बॉलीवुड एक्टर है लेकिन उनकी पहचान और दोस्ती हॉलीवुड तक में है। आज गुलशन ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाते हैं।
गुलशन जब अपने संघर्ष के दिनों में थे। तब उन्होंने एक गाड़ी खरीदी थी। लेकिन गुलशन गाड़ी में उतना ही पेट्रोल डालते थे, जितनी जरुरत हो। एक्टर हर चीज़ का बराबर हिसाब रखते थे। यहाँ तक की एक्टर ये भी हिसाब लगा कर रहते थे की वह कितना पेट्रोल खर्च करेंगे और इससे कहां-कहां घूम लेंगे?, ऐस में एक दिन गुलशन के एक करीबी दोस्त ने उनसे उनकी गाड़ी मांगी थी।
गुलशन ने अपने दोस्त को गाड़ी नहीं दी थी। उनके दोस्त शशि रंजन ने एक बार खुद बताया कि उस दिन गुलशन ने उन्हें गाड़ी नहीं दी, उसका कारण यह था कि गुलशन को अगली ही सुबह एक मीटिंग में जाना था। और आदत अनुसार गुलशन ने अपनी गाड़ी में पेट्रोल उतना ही डलवाया था जितना वह मीटिंग तक जा सकते थे। अगर गुलशन उन्हें गाड़ी दे देते तो उन्हें मीटिंग रद्द करना पड़ता।
कॉलेज के दिनों में ही गुलशन अभिनय करने लगे थे। गुलशन उस समय रंगमंच के बड़े कलाकार थे। कॉलेज में एक्टर हर नाटक में भाग लेते थे। जब भी लड़कियों को कॉलेज में उनका नाटक होता तब उनका उत्साह दोगुना हो जाता था। वहीं पास ही आई पी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा कविता चौधरी को गुलशन बहुत पसंद करते थे।
आई पी कॉलेज में जब भी एक्टर का नाटक होता तो वह अपने करीबी दोस्तों को अपने साथ जरूर ले जाते। उसका कारण यह था कि मंच पर गुलशन अभिनय चाहे जैसा भी करें लेकिन उनके करीबी दोस्त मौजूद होंगे तो वह तारीफ में तालियां बजाएंगे ही। इसके बाद गुलशन ने बॉलीवुड में कदम रखा। गुलशन ने इसके बाद एक से एक फिल्में की। गुलशन को आज बॉलीवुड का बैडमैन कहा जाता है।