मुंबई: किरण राव की फिल्म लापता लेडीज इसी साल रिलीज हुई है और फिल्म में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों की सराहना भी बटोरी। फिल्म का प्रदर्शन स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत सुप्रीम कोर्ट में भी किया गया था। अब फिल्म मेकर किरण राव ने इच्छा जताई है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के लिए चुनी जाएगी तो उनका सपना सच हो जाएगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए किरण राव ने फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर में चुने जाने को लेकर अपनी बात कही है। किरण राव ने कहा कि अगर लापता लेडीज ऑस्कर के लिए चुनी जाती है और वहां वह जीतती है तो मेरा सपना पूरा होगा। मुझे यकीन है कि यह एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी।
ये भी पढ़ें- इंटिमेट सीन पर बोलीं क्रिस्टल डिसूजा, फरदीन खान मेरे करीब आए और….
दरअसल लापता लेडीज 2001 में भारत के गांव में रहने वाली दो ऐसी दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में यात्रा के दौरान गलती से बदल जाती हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई और फिल्म को आलोचकों की भी खूब सराहना मिली। इतना ही नहीं फिल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत सुप्रीम कोर्ट में भी दिखाया गया और वहां न्यायाधीशों ने भी फिल्म की सराहना की।
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज जेंडर इक्वलिटी का समर्थन करती है। इस फिल्म में रवि किशन, नितांशी गोयल और गीता अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आए। इस फिल्म ने देश और विदेश में भी लोकप्रियता हासिल की और साथ ही साथ कई अवार्ड भी जीते हैं। अब ऐसे में यह देखना होगा कि किरण राव का सपना कि ये फिल्म ऑस्कर अवार्ड जीते, साकार होता है या नहीं।