फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी की संसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस सब के बीच कंगना रनौत ने बुधवार यानी 21 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज में कंगना रनौत का नया लुक देखने मिल रहा हैं।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को किया पीछे
कंगना रनौत ने फोटोज शेयर करते हुए फैंस को फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट याद दिलाई है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया है कि इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होगा। कंगना रनौत फ्लॉवर प्रिंट की पिंक और व्हाइट साड़ी में बेहद प्यार लग रही हैं। एक्ट्रेस ने शर्टनुमा डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ यह शादी पहनी है। एक्ट्रेस की सादकी ने फैंस का दिल जीत लिया है।
कंगना रनौत के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि एक औरत जितनी साड़ी में सुंदर लगती है उतना किसी ड्रेस में नहीं लगती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी। इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कंगना आप अकेली ऐसी एक्ट्रेस हो जो हर लुक में बिल्कुल अलग लगती हो। एक यूजर ने एक्ट्रेस को शेरनी इज बैक कहा है।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का टीजर देख फैंस हुए उत्साहित
इमरजेंसी फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, रणवीर शौरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े फिल्म में मुख्य भूमिका में शामिल हैं। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल को लेकर बनाई गई है और यही कारण है कि फिल्म को नाम इमरजेंसी दिया गया है।