मुंबई: कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर झूठा कह कर बुलाया जा रहा है। दरअसल इमरजेंसी की रिलीजिंग डेट टलने की वजह से उन्होंने नुकसान होने की बात कही थी। लेकिन अब एक्ट्रेस 3 करोड रुपए की लग्जरी कर खरीदने की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक बंगला बेचा था जिसके लिए उन्होंने कहा था कि वह इससे इमरजेंसी फिल्म की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करेंगी। लेकिन कंगना ने अब 3 करोड़ रुपए की कर खरीदी है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना जा रही है और उन्हें झूठा बताया जा रहा है।
3 करोड रुपए की लग्जरी कार के साथ कंगना की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने यह जानकारी दी थी कि इमरजेंसी फिल्म रिलीज ना हो पाने की वजह से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है। जिसकी वजह से उन्हें अपना एक बंगला बेचना पड़ा जो करीब 32 करोड रुपए में बिका था। नुकसान की बात बताने के बावजूद अब एक्ट्रेस तीन करोड़ रुपए की कार खरीदने की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। अब लोग उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें फेक लेडी कहकर बुलाया है।
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव से दूर रहने की मुनव्वर फारूकी ने खाई कसम
कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल फिल्म पर विवाद होने की वजह से पहले सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने के लिए शर्त लगा दी थी। इसके बाद कंगना रनौत ने कोर्ट का रुख किया। फिर भी सेंसर बोर्ड अपनी ही मांग पर अड़ा हुआ नजर आ रहा है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब उसकी रिलीजिंग डेट पर संशय बना हुआ है। फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म के विवाद के बीच नई कार की खरीदी को लेकर कंगना इस समय चर्चा में आ गई हैं।