मुंबई: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 AD जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। दरअसल ओटीटी के किस प्लेटफार्म पर यह फिल्म प्रीमियर होगी, इसके बारे में जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं किस प्लेटफार्म पर आप इस फिल्म का घर बैठे मजा ले सकते हैं।
अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 AD 27 जून को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में नया रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 1040 करोड रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई। जबकि देशभर में यह 650 करोड रुपए की कमाई को पार कर चुकी है। वहीं अगर फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन कि अगर बात करें तो उसे 290 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। अभी फिल्म ओटीटी पर भी जल्द ही प्रसारित होगी।
ये भी पढ़ें- रणवीर शौरी पर पूजा भट्ट के भाई ने किया था हमला
साइंस और फिक्शन पर आधारित यह फिल्म सिनेमा घरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को अलग-अलग भाषा में प्रसारित किया जाएगा। 23 अगस्त 2024 को यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर यह फिल्म तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। जबकि नेटफ्लिक्स पर यह हिंदी भाषा में आएगी।