मुंबई: डायरेक्टर कबीर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कभी हार न मानने वाले व्यक्ति के सफर की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन सैनिक, बॉक्सर, एथलीट, स्विमर और रेसलर के रूप में नजर आने वाले हैं। चंदू चैंपियन को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।
कबीर खान ने चंदू चैंपियन के वॉर सीन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि चंदू चैंपियन की शूटिंग करना वाकई एक मुश्किल काम था और यह कहना होगा कि यह आसान नहीं था। इसके अलावा, हम 1965 में कश्मीर में वॉर सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि पूरा बैकड्रॉप असल दिखे और उसी थीम को दिखाए। हमने कश्मीर को इस तरह से पेश करने की कोशिश की है कि लोगों को लगे कि वह उस समय में वापस जा रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर ग्यालियर में रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर में इमोशंस, एक्शन और वॉर सीक्वेंस की झलक देखने को मिली है। फिल्म में कभी हार न मानने वाले व्यक्ति के सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर में एक सैनिक, बॉक्सर, एथलीट, स्विमर और रेसलर के रूप में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को साजिद नाडियावाला और कबीर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत पेटकर स्वर्ण पदक विजेता है। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 14 जून 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि एक्टर की अगली फिल्म आशिकी 3 की घोषणा हो चुकी है।