जया बच्चन और फोन पासवर्ड पर कार्तिक आर्यन ने पूछा सवाल
KBC Kartik Aaryan Episode: टीवी का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर अपने आने वाले एपिसोड को लेकर चर्चा में है। इस बार शो के हॉट सीट पर बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के सिलसिले में शो में पहुंचे, जहां ज्ञान के साथ-साथ मस्ती और हंसी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिला।
शो के प्रोमो में कार्तिक आर्यन बेहद बेबाक अंदाज में अमिताभ बच्चन से पर्सनल सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने बिग बी से उनके और जया बच्चन के रिश्ते को लेकर मज़ाकिया लहजे में सवाल किया कि क्या वह जया जी से छुप-छुपकर कुछ खाते हैं। इस सवाल पर अमिताभ बच्चन पहले तो चुप हो जाते हैं और मुस्कुराते हुए बात टालने की कोशिश करते हैं।
कार्तिक इसके बाद अगला सवाल करते हुए कहा कि सर, क्या जया जी को आपके फोन का पासवर्ड पता है? इस पर अमिताभ बच्चन तुरंत जवाब देते हैं कि पागल हो क्या? हम बता देंगे क्या उनको? बिग बी का यह जवाब सुनकर स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठता है। सिर्फ सवाल-जवाब ही नहीं, बल्कि शो में एंटरटेनमेंट का फुल डोज भी देखने को मिला।
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और अमिताभ बच्चन ने साथ मिलकर सुपरहिट गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर डांस किया, जिसे देखकर दर्शक भी झूम उठे। वहीं अनन्या और कार्तिक ने बिग बी को ‘कोरियन हार्ट’ का ट्रेंड भी सिखाया। इतना ही नहीं, अनन्या पांडे ने अमिताभ बच्चन को जेनरेशन Z की भाषा और एक्सप्रेशन्स से भी रूबरू कराया, जिस पर बिग बी के मज़ेदार रिएक्शंस देखने लायक थे।
ये भी पढ़ें- पहली फेमिना मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो का 81 साल की उम्र में निधन, फैशन जगत में शोक
काम की बात करें तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन समीर संजय विद्वांस ने किया है और इसे खुद कार्तिक आर्यन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 24 मिनट बताया जा रहा है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म और ‘नागजिला’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। कुल मिलाकर, कौन बनेगा करोड़पति का यह एपिसोड ज्ञान के साथ हंसी, मस्ती और स्टार पावर से भरपूर रहने वाला है।