मुंबई: आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है और इस फिल्म को नेपोटिज्म का रोना रोने वालों पर करारा तमाचा बताया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शक भावुक हो गए हैं।
फिल्म का ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब पर जारी किया गया है। जिगरा फिल्म का यह ट्रेलर 2 मिनट 49 सेकंड का है। जिसकी शुरुआत में आलिया भट्ट फिल्म में अपने किरदार के संघर्ष के बारे में बात कर रही हैं। वह बताती है की मां को भगवान ले गया, पिता ने खुद की जान ले ली और दूर के रिश्तेदार ने घर देने के नाम पर भारी किराया वसूल किया। उसके बाद बैकग्राउंड में देवानंद की फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का गाना बजता है, फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है। ट्रेलर के दृश्यों के साथ यह गाना दर्शकों को जज्बातों से भर देता है।
ये भी पढ़ें- हॉस्पिटल से आई दीपिका पादुकोण की अपडेट, नन्हे मेहमान…
ट्रेलर का सेकंड हाफ दिलचस्प है जिसमें आलिया भट्ट फिल्म में उनके भाई बने वेदांग रैना को बचाने के लिए संघर्ष करती हैं और इस दौरान आलिया भट्ट एक्शन सीन में नजर आती हैं। ट्रेलर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है और अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। 11 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म आलिया भट्ट के करियर की एक और बेहतरीन फिल्म साबित होगी।
फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है। कमेंट में आप देख सकते हैं कि खासतौर पर आलिया भट्ट की तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने लिखा है कि आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म की दुहाई रोने वालों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। ढेर सारे यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि बॉलीवुड में जिस तरह से नेपोटिज्म की बात की जाती है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दो ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने नेपोटिज्म की धारणा को तोड़कर अपनी एक्टिंग के बल पर एक अलग पहचान बनाई है। रणबीर कपूर की अगर बात करें तो वह रामायण फिल्म को लेकर चर्चा में है, जबकि आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म अल्फा वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म होगी।